एक्ट्रेस के साथ हुआ कुछ ऐसा, कहने लगी मेरी तो जैसे ज़िंदगी ही खत्म हो गई

मुंबई: टेलीविजन जगत की मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपने करियर की शुरुआत बालाजी के सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से की थी. वहीं आज भी मौनीटीवी और फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियों में से एक हैं। एक्ट्रेस कई सीरियल्स और फिल्मों में काम किया है और वह अपने परफेक्ट फिगर के लिए […]

Advertisement
एक्ट्रेस के साथ हुआ कुछ ऐसा, कहने लगी मेरी तो जैसे ज़िंदगी ही खत्म हो गई

Yashika Jandwani

  • August 25, 2024 7:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

मुंबई: टेलीविजन जगत की मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपने करियर की शुरुआत बालाजी के सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से की थी. वहीं आज भी मौनीटीवी और फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियों में से एक हैं। एक्ट्रेस कई सीरियल्स और फिल्मों में काम किया है और वह अपने परफेक्ट फिगर के लिए भी जानी जाती हैं। हालांकि इतना नाम कमाने के बाद भी एक्ट्रेस वो समय भुला नहीं पाई, जब उन्हें इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था. हाल ही में मौनी ने अपनी ज़िंदगी के उस पहलू का खुलासा किया है, जिसका उनपर गहरा असर पड़ा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

वजन काफी ज्यादा

मौनी ने एक इंटरव्यू में बताया कि ‘नागिन’ सीरियल की शूटिंग शुरू होने से पहले उनका वजन 30 किलो बढ़ गया था। इस दौरान उन्होंने महसूस किया कि उनका जीवन बर्बाद हो गया है। उन्होंने कहा कि वजन बढ़ने के कारण उन्हें कई मानसिक और शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उस समय उनका वजन काफी ज्यादा था, जिस कारण वो बेहद परेशान रहती थी।

L4-L5 Slip Discs

स्लिप डिस्क और कैल्शियम स्टोन

एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि इस दौरान वजन बढ़ने के दौरानवह कई दवाएं ले लेनी लगी थी. मौनी ने बताया कि वह एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रही थीं। उन्होंने कहा, “मैं L4-L5 स्लिप डिस्क डिजनरेशन और कैल्शियम स्टोन जैसी बीमारी का सामना कर रही थी। इस कारण से मैं तीन महीने तक बिस्तर पर ही थी, जिससे मेरा वजन बढ़ गया।” मौनी ने वजन कम करने के मिथकों पर भी बात की और कहा कि केवल कम खाना पर्याप्त नहीं है। उन्होंने बताया कि वजन कम करने के लिए सही दिशा में कदम उठाना जरूरी है। मौनी के इस खुलासे ने उनके फैंस को काफी प्रेरित किया है और यह संदेश दिया है कि चुनौतियों का सामना करने से ही सफलता हासिल की जा सकती है।

यह भी पढ़ें: कुमकुम भाग्य की इस मशहूर एक्ट्रेस की मौत, टीवी इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर

Advertisement