हैदराबाद. हैदराबाद की सिंगरेनी कॉलोनी में 13 साल की लड़की के साथ उसकी मां के ‘प्रेमी’ ने रेप किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी अमजद को अरोस्ट कर लिया गया है और उससे पूछताछ चल रही है. वह एक ऑटो ड्राइवर है.
सैदाबाद पुलिस थाने के इंस्पेक्टर ए श्रीनिवास राव ने बताया कि सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली लड़की को इस बात की सूचना मिली थी कि उसकी मां बीमार है और वह उनसे मिलने कल शहर आई. इस दौरान अमजद ने लड़की से रेप किया.
पीड़िता ने इस बारे में अपनी मां को बताया जिसने बाद में इस बाबत पुलिस में शिकायत की. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में भादंसं की संबद्ध धाराओं और पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की आगे की जांच चल रही है.