Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • डब्बे जैसी ऑल्टो कार में ऊंट को देख लोगों के उड़े होश, गाड़ी को बनाया मालगाड़ी

डब्बे जैसी ऑल्टो कार में ऊंट को देख लोगों के उड़े होश, गाड़ी को बनाया मालगाड़ी

नई दिल्ली: मारुति की ऑल्टो कार अपनी किफायती कीमत और बेहतरीन माइलेज के लिए जानी जाती है। चाहे रास्ता कैसा भी हो, यह कार के ओनर को निराश होने का मौका नहीं देती। वही हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने इस कार की कैपेसिटी को लेकर लोगों को हैरान कर दिया […]

Advertisement
Viral Video Alto Car
  • August 25, 2024 3:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: मारुति की ऑल्टो कार अपनी किफायती कीमत और बेहतरीन माइलेज के लिए जानी जाती है। चाहे रास्ता कैसा भी हो, यह कार के ओनर को निराश होने का मौका नहीं देती। वही हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने इस कार की कैपेसिटी को लेकर लोगों को हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ऑल्टो कार को उसके मालिक ने पूरी तरह से मालगाड़ी में तब्दील कर दिया है।

चौंकाने वाला दृश्य

वीडियो में कार के ऊपर भारी मात्रा में सामान लदा हुआ है, जिसमें बांस की बल्लियाँ और अनाज की बोरियाँ शामिल हैं। इतना ही नहीं, इस भारी भरकम सामान के ऊपर कुछ लोग आराम से बैठे हुए भी नजर आ रहे हैं। कार के अंदर भी लोग ठूंस-ठूंस कर भरे हुए हैं। लेकिन सबसे चौंकाने वाला दृश्य तब सामने आता है जब वीडियो में कार के अंदर एक ऊंट और एक बकरी को बैठे हुए देखा गया। ऊंट और बकरी का सिर कार की खिड़कियों से बाहर निकला हुआ है, जिसने वीडियो देखने वालों को हैरान कर दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by राजेश खानवास (@rajlove7594)

मजेदार कमेंट्स

इस विचित्र दृश्य को देखकर लोगों के मन में यही सवाल आया कि आखिरकार एक छोटी सी ऑल्टो कार में ऊंट को कैसे बैठाया गया। वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया। कुछ नजाकिया अंदाज में कहा कि शायद पहले ऊंट को रखा गया होगा और उसके बाद कार बनाई गई होगी। वीडियो को इंस्टाग्राम पर @rajlove7594 नामक पेज से शेयर किया गया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों ने लाइक किया है। साथ ही इस पर ढेर सारे मजेदार कमेंट्स भी किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: छू लाला छू लाला… महिला ने सांप को करवाया स्तनपान, डॉक्टर ने कहा इतिहास में नहीं हुआ ऐसा

Advertisement