नई दिल्ली: आपने अपने जिंदगी में कई तरह के सांप को देखा होगा. उनमें से कुछ ऐसे सांप होते हैं, जिन्हें देखकर होश उड़ जाते हैं. वहीं इस समय भी हम आपके लिए सांप एक ऐसी ही सांप की कहानी लेकर हाजिर हुए है. जी हां… ये कहानी है झारखंड के पलामू जिले की, जहां […]
नई दिल्ली: आपने अपने जिंदगी में कई तरह के सांप को देखा होगा. उनमें से कुछ ऐसे सांप होते हैं, जिन्हें देखकर होश उड़ जाते हैं. वहीं इस समय भी हम आपके लिए सांप एक ऐसी ही सांप की कहानी लेकर हाजिर हुए है. जी हां… ये कहानी है झारखंड के पलामू जिले की, जहां एक महिला का कहना है कि उसने सांप को बेचा समझ कर अपना दूध पिलाया. हालांकि घटना के बाद महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मेदिनीनगर शहर निमिया निवासी नीलम देवी का कहना है कि सुबह के 4 बजे वो अपने बच्चे को दूध पिला रही थी. तभी अचानक से जब नींद खुली, तो देखा की सांप दूध पी रहा है. जिसके बाद महिला डर गई. नीलम देवी को उस वक्त लगा था कि बच्चा को वो दूध पिला रही है. दरअसल वह सांप धामिन था, जो कि अचानक से बिस्तर पर आ गया था.
वहीं जब महिला की नींद खुली, तो वह देखी की 6 फिट लंबा सांप उसका दूध पी रहा है. इसके बाद महिला ने शोर मचाया. तब परिवार वाले मौके पर पहुंचे. तब-तक सांप वहां से रफू चक्कर हो गया. जब महिला ने पूरी बात अपने परिवार वालों को बताई, तो परिवार वाले उसे तुरंत लेकर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचे.
यहां उसे इलाज के लिए एडमिट किया गया है. अस्पताल के डॉ० आर के रंजन ने बताया कि मेडिकली साइंस में ऐसा केस कभी नहीं देखने को मिला है. ह्यूमन का दूध कोई सांप पी सकता है. हो सकता है कि सांप वहां काटा हो या सांप वहां से गुजरा हो. महिला को रात के अंधेरे में यह भ्रम हो गया हो कि सांप ने उसका दूध पिया है.