नई दिल्ली: हिज्बुल्लाह और इजरायल में जंग का सिलसिला लगातार जारी है. दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए है. वहीं इसी बीच ईरान समर्थित संगठन हिजबुल्ला ने इजराइल पर हवाई हमला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिजबुल्ला ने इजराइल के ऊपर 200 से ज्यादा रॉकेट दागे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने […]
नई दिल्ली: हिज्बुल्लाह और इजरायल में जंग का सिलसिला लगातार जारी है. दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए है. वहीं इसी बीच ईरान समर्थित संगठन हिजबुल्ला ने इजराइल पर हवाई हमला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिजबुल्ला ने इजराइल के ऊपर 200 से ज्यादा रॉकेट दागे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने यहूदी देश पर 20 से ज्यादा ड्रोन से भी हमला किया है. हालांकि यह हमला होने के बाद इजराइल के कई मिलिट्री बेस तबह हो गए हैं.
हमला होने के बाद इजराइली सेना ने कहा कि लेबनान से कुछ मिसाइलें उनके इलाके में गिरी हैं, लेकिन उनमें से कई मिसाइलों को रोक दिया गया है. इस हमले में किसी भी तरह का नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. वहीं माना जा रहा है कि हिजबुल्ला ने ये हमला अपने टॉप कमांडर की मौत का बदला लेने के लिया किया है.
हिज़बुल्ला ने इज़राइल पर क़रीब डेढ़ सौ रॉकेट दाग़े इज़राइल एयर डिफेंस ने हमले को नाकाम किया pic.twitter.com/ef8F8Q6wYA
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) August 25, 2024
आपको एक बार फिर से याद दिला दें कि इजराइल ने कुछ दिनों पहले ही दक्षिण लेबनान के टायर शहर पर हमला किया था. वहीं इस हमले के दौरान हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर मुहम्मद निमाह नासिर मारा गया था. हालांकि इस बात की खुद हिजबुल्ला ने पुष्टि की थी. इस हमले के बाद, इजराइल के रक्षा मंत्री ने कहा था कि वो हिजबुल्लाह के खिलाफ, किसी भी तरह की कार्रवाई करने के लिए तैयार है.