लड्डू गोपाल का जन्मदिन 26 अगस्त 2024 को जन्माष्टमी पूरे देश-विदेश में मनाई जाएगी
हिंदू मान्यताओं के अनुसार, प्रत्येक कुल के एक कुलदेवी और कुलदेवता माने जाते हैं
विवाह या बच्चे के जन्म के बाद कुलदेवी या कुलदेवता की पूजा जरूरी मानी जाती है
ऐसे में आइए जानते हैं कि भगवान कृष्ण की कुलदेवी कौन-थीं
पुराणों के वर्णन मिलता है कि द्वापर युग में 'महाविद्या देवी' नन्द बाबा की कुल देवी थीं
यह भी माना जाता है कि माता यशोदा ने महाविद्या मंदिर में ही कान्हा जी का मुंडन करवाया गया था
इसके बाद से ही महाविद्या मंदिर की देवी को ही भगवान श्रीकृष्ण की कुलदेवी माना जाता है