नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद से राहुल गांधी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि मोदी सरकार की लगातार आलोचना और विपक्ष की अगुवाई करना है. 2104 और 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को इतनी सीटें भी नहीं मिल पाई है वह लोकसभा में विपक्ष का […]
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद से राहुल गांधी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि मोदी सरकार की लगातार आलोचना और विपक्ष की अगुवाई करना है. 2104 और 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को इतनी सीटें भी नहीं मिल पाई है वह लोकसभा में विपक्ष का पद को हासिल कर सकें, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने 99 सीटों पर अपनी जीत दर्ज कर ली है. ऐसे में कांग्रेस को यह पद मिलना लाजिमी था.
इस बीच होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया टुडे सी वोटर के सर्वे ने सभी की नींद उड़ा रखी हैं. इस सर्वे के दौरान राहुल गांधी से जुड़ा एक सवाल भी पूछा गया था कि उनके बाद कांग्रेस की कमान कौन संभालेगा. जिसमें 7 प्रतिशत लोगों सचिन पायलट और 6 फीसदी लोगों की पसंद प्रियंका गांधी को चुना. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 4 प्रतिशत लोगों ने चुना.
सी वोटर के सर्वे में लोगों से पूछा गया कि कांग्रेस में कौन सा नेता आपको सबसे ज्यादा पसंद हैं? इस पर 49 प्रतिशत लोगों ने राहुल गांधी को सबसे चुना. वहीं उसके बाद सबसे पंसदीदा नेता सचिन पायलट को चुना गया. बता दें कि पायलट राजस्थान में भी कांग्रेस के सबसे लोकप्रिय नेता माने जाते हैं.