अयोध्या में राम मंदिर बनाने पर मोहन भागवत के बयान से मचे बवाल के बाद आरएसएस ने साफ़ किया है कि राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद ही बनेगा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने कहा है कि राम मंदिर का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. जब फैसला आ जाएगा उसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.
भारत धर्म और संस्कृति प्रधान देश है। राम हमारे आदर्श हैं। कोई उनको भगवान और कोई महापुरुष मानता है। Dr Bhagwat 1/3
— RSS (@RSSorg) December 3, 2015
स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री के प्रयास से सोमनाथ के ध्वस्त मंदिर का पुनरुद्धार कराया गया और राष्ट्रपति ने शिलान्यास किया था DrBhagwat2/3
— RSS (@RSSorg) December 3, 2015
राम और शरद कोठारी के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज खड़ा हो और सोमनाथ के समान भव्य राम मंदिर के निर्माण हेतु तैयार हो।
Dr Bhagwat 3/3
— RSS (@RSSorg) December 3, 2015