Samsung के फोनों पर 6,000 रुपए तक का डिस्काउंट, अब हर कोई ले पाएगा स्मार्टफोन

नई दिल्ली: सैमसंग ने अपने दो प्रमुख मिड-बजट स्मार्टफोन्स, Samsung Galaxy A55 और Galaxy A35 5G की कीमतों में भारी कटौती की है। इन स्मार्टफोन्स की कीमत में क्रमशः 6,000 रुपये और 5,000 रुपये तक की कमी की गई है, जिससे ये और भी किफायती हो गए हैं। इसके साथ ही, दक्षिण कोरियाई कंपनी इन फोन […]

Advertisement
Samsung के फोनों पर 6,000 रुपए तक का डिस्काउंट, अब हर कोई ले पाएगा स्मार्टफोन

Yashika Jandwani

  • August 23, 2024 10:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: सैमसंग ने अपने दो प्रमुख मिड-बजट स्मार्टफोन्स, Samsung Galaxy A55 और Galaxy A35 5G की कीमतों में भारी कटौती की है। इन स्मार्टफोन्स की कीमत में क्रमशः 6,000 रुपये और 5,000 रुपये तक की कमी की गई है, जिससे ये और भी किफायती हो गए हैं। इसके साथ ही, दक्षिण कोरियाई कंपनी इन फोन की खरीद पर बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और नो-कॉस्ट EMI जैसी आकर्षक सुविधाएं भी प्रदान कर रही है।

Galaxy A35 5G

Galaxy A55 5G की कीमत में 6,000 रुपये की कटौती के बाद यह अब 35,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। इसे आप Awesome Lilac, Awesome Ice Blue और Awesome Navy जैसे तीन कलर ऑप्शन्स में खरीद सकते हैं। वहीं Galaxy A35 5G की कीमत में 5,000 रुपये की कटौती की गई है और यह अब 25,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। यह फोन Awesome Ice Blue और Awesome Navy रंगों में उपलब्ध है। बता दें, सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर इन स्मार्टफोन्स को अब कम कीमत में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy A55

बेहतरीन फीचर्स

Samsung Galaxy A55 और Galaxy A35 दोनों ही स्मार्टफोन्स 6.6 इंच के FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। Galaxy A55 में Exynos 1480 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है। कैमरा सेटअप की बात करें तो, इसमें 50MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy A35

256GB इंटरनल स्टोरेज

दूसरी ओर, Galaxy A35 5G में Exynos 1380 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8GB रैम और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इस फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।सैमसंग के ये दोनों फोन अपनी नई कीमतों के साथ बाजार में उपलब्ध हैं. इसलिए बिना देर करें आप इन स्मार्टफोन्स जल्द से जल्द आर्डर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 1 सितंबर से बंद हो जाएंगे कई मोबाइल ऐप्स, Google ने लिया बड़ा फैसला

Advertisement