छुट्ट‍ियां लेना भला किसे पसंद नहीं होता, हम आपको बताते हैं कि किस देश के कैलेंडर में सबसे ज्‍यादा हॉलीडे हैं.

नेपाल में छुट्टि‍यों की संख्‍या 35 है. यहां स्‍थानीय त्‍योहारों की संख्‍या काफी ज्‍यादा है.

कम्‍बोडिया में सालभर के 28 दिन छुट्ट‍ियों के नाम हैं.

छुट्ट‍ियों के मामले में एशियाई देश श्रीलंका तीसरे पायदान पर है. यहां के कैलेंडर में 26 हॉलीडे हैं

म्‍यांमार में भी 21 पब्लिक हॉलीडे हैं. इसमें धार्मिक, राष्‍ट्रीय पर्व समेत कई त्‍योहार शामिल हैं.

विविधताओं से भरे भारत के कैलेंडर में 21 पब्लिक हॉलीडे हैं. इसमें गणतंत्रता दिवस, गांधी जयंती समेत कई त्‍योहार हैं.

भारत में अलग-अलग धर्मों से जुड़े त्‍योहार या विशेष दिनों को भी पब्लिक हॉलीडे का हिस्‍सा बनाया गया है.