सोना कितना मूल्यवान है ये तो हम सभी को पता है
सोने की उत्पत्ति को लेकर कई तरह की कहानियां बताई जाती हैं
वैज्ञानिकों के मुताबिक धरती पर सोना अतंरिक्ष से आया है
यह लगभग चार अरब साल पहले उल्कापिंडों की बौछार के दौरान धरती पर पहुंचा था
इन उल्कापिंडों में सोने के कण मौजूद थे, जो धरती की सतह पर जमा हो गए थे
कहा जाता है कि चांद और धरती पर अंतरिक्ष से रेडियम युक्त उल्कापिंड गिरे थे