Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘उनके पैरों को तोड़कर…प्राइवेट पार्ट’, कोलकाता रेप मर्डर पर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का फूटा गुस्सा

‘उनके पैरों को तोड़कर…प्राइवेट पार्ट’, कोलकाता रेप मर्डर पर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का फूटा गुस्सा

नई दिल्ली: कोलकाता रेप मर्डर केस में अब बड़े नाम भी न्याय की मांग कर रहे हैं। फिल्मकार से लेकर क्रिकेटर तक सभी ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। अब क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने भी इसी कड़ी में शामिल होकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा […]

Advertisement
‘उनके पैरों को तोड़कर…प्राइवेट पार्ट’,  कोलकाता रेप मर्डर पर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का फूटा गुस्सा
  • August 22, 2024 7:41 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: कोलकाता रेप मर्डर केस में अब बड़े नाम भी न्याय की मांग कर रहे हैं। फिल्मकार से लेकर क्रिकेटर तक सभी ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। अब क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने भी इसी कड़ी में शामिल होकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि बलात्कारियों को फांसी से पहले प्रताड़ित किया जाना चाहिए।

सीधा फांसी नही पहले हाथ पैर तोड़ो 

अपनी स्टोरी के जरिए चहल ने कहा, “क्या उन्हें फांसी पर लटका देना चाहिए? नहीं, उनके पैर 90 डिग्री पर तोड़ दिए जाए। उनकी कॉलरबोन तोड़ दी जाए और उनके प्राइवेट पार्ट्स को भी नुकसान पहुंचाया जाए। बलात्कार के आरोपियों को तब तक ज़िंदा रखो जब तक उन्हें असहनीय दर्द न होने लगे और अंत में उन्हें फांसी पर लटका देना चाहिए।”

बुमराह ने कहा था, “किसी महिला को अपना रास्ता बदलने के लिए मजबूर न करें, बल्कि खुद ही अपना रास्ता बदल लें। हर महिला सर्वश्रेष्ठ की हकदार है।”

इन क्रिकेटरों ने भी दी प्रतिक्रिया

चहल ने भले ही स्टोरी डिलीट कर दी हो, लेकिन लोगों ने सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट शेयर करना शुरू कर दिया है। सौरव गांगुली, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे भारतीय क्रिकेटरों ने भी कोलकाता  रेप-मर्डर मामले पर प्रतिक्रिया दी है। अब चहल ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है।

ताजा अपडेट 

सुप्रीम कोर्ट में कोलकाता रेप-मर्डर केस मामले में 22 अगस्त यानी आज सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील की थी। डॉक्टरों की स्थिति जानने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टास्क फोर्स का गठन भी किया था।

Advertisement