Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • रो रहा है… हनुमान जी जैसा बच्चे ने लिया जन्म, धरती पर दिखा भगवान का अवतार

रो रहा है… हनुमान जी जैसा बच्चे ने लिया जन्म, धरती पर दिखा भगवान का अवतार

नई दिल्ली: आपने कई तरह के बच्चें को जन्म लेते हुए देखा होगा. उनमें से कुछ ऐसे बच्चें होते हैं, जिन्हें देखकर हम अचंभा हो जाते है. कुछ ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर हमें प्यार करने का मन करता है. वहीं बिहार में एक ऐसे बच्चें ने जन्म लिया है, जिसे लोग अलग-अलग नाम […]

Advertisement
child Crying like Hanuman ji was born ncarnation God seen earth
  • August 22, 2024 7:43 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: आपने कई तरह के बच्चें को जन्म लेते हुए देखा होगा. उनमें से कुछ ऐसे बच्चें होते हैं, जिन्हें देखकर हम अचंभा हो जाते है. कुछ ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर हमें प्यार करने का मन करता है. वहीं बिहार में एक ऐसे बच्चें ने जन्म लिया है, जिसे लोग अलग-अलग नाम से बुला रहे हैं. कोई कह रहा है हनुमान जी है, तो कोई कह रहा है कि एलियन है.

 

वीडियो हुआ वायरल

 

हालांकि वीडियो में बच्चें की रोने की आवाज भी भी सुना जा सकता है. जब बच्चा रो रहा होता है, तो वहां पर खड़ा शख्स कहता है कि रो रहा है… बच्चें की मां यह कह रही है कि भगवान का रूप है, अब क्या कर सकते है.

 

 

लोगों ने किया कमेंट

 

बता दें कि बच्चे की आंखें लाल और बड़ी-बड़ी है. जो देखने में बेहद खतरनाक लग रहा है. उसका जिस्म का रंग भी अलग तरह का है. इस वीडियो पर 67 हजार से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं. वहीं कुछ लोग तो कमेंट भी कर रहे हैं.

 

 

ये भी पढ़ें: बीजेपी बलात्कारियों की पार्टी है… लड़की ने बताया सच, सीएम से लेकर नेता तक की खोली पोल!

 

Advertisement