नई दिल्ली. कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) अगले पांच साल में प्रोडेक्शन बढ़ाकर 90.81 करोड़ टन करने के लिए 57 हजार करोड़ रुपए निवेश करेगी. यह जानकारी संसद में दी गई. कंपनी का लक्ष्य 2020 तक एक अरब टन प्रोडेक्शन का स्तर हासिल करना है.
कोयला और बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में दिए गए एक जवाब में कहा, “कोल इंडिया ने अपना प्रोडेक्शन 2014-15 के 49.48 करोड़ टन से बढ़ाकर अगले पांच साल में 90.81 करोड़ टन करने के लिए करीब 57 हजार करोड़ रुपए निवेश करने की योजना बनाई है.”
उन्होंने बताया कि योजना के मुताबिक कंपनी 2015-16 में 5,990.5 करोड़ रुपए, 2016-17 में 8,282 करोड़ रुपए, 2017-18 में 14,539 करोड़ रुपए, 2018-19 में 14,635 करोड़ रुपए और 2019-20 में 13,529 करोड़ रुपए निवेश करना चाहती है.