Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन ने कार कंपनी के खिलाफ ठोका 50 करोड़ का दावा

बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन ने कार कंपनी के खिलाफ ठोका 50 करोड़ का दावा

नई दिल्ली: बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकीं अभिनेत्री रिमी सेन ने एक मोटर कार कंपनी के खिलाफ 50 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया है। अभिनेत्री ने अपनी कार से परेशान होकर यह बड़ा कदम उठाया है। रिमी सेन ने अपनी कार की कई बार मरम्मत करवाई लेकिन फिर भी उन्हें कोई […]

Advertisement
बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन ने कार कंपनी के खिलाफ ठोका 50 करोड़ का दावा
  • August 21, 2024 9:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकीं अभिनेत्री रिमी सेन ने एक मोटर कार कंपनी के खिलाफ 50 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया है। अभिनेत्री ने अपनी कार से परेशान होकर यह बड़ा कदम उठाया है। रिमी सेन ने अपनी कार की कई बार मरम्मत करवाई लेकिन फिर भी उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ।

बार-बार मरम्मत के बाद भी कार ठीक न होने पर रिमी सेन ने कार कंपनी के खिलाफ 50 करोड़ रुपये की बड़ी रकम का मुकदमा दायर किया है। वहीं रिमी सेन ने इस मामले में नवनीत मोटर्स, जगुआर लैंड रोवर और सतीश मोटर्स को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा है।

10 बार कार की मरम्मत करवा चुकी

रिमी सेन द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, अभिनेत्री की कार(Rimi Sen Sues Motor Car Company) 25 अगस्त 2022 को एक खंभे से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। उन्होंने इसका कारण यह बताया कि कार का रियर एंड कैमरा काम नहीं कर रहा था। अभिनेत्री ने यह भी कहा कि जब से उन्होंने कार चलाना शुरू किया है, तब से वह इसे 10 से ज्यादा बार मरम्मत करवा चुकी हैं लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। उन्होंने शिकायत में लिखा है कि, ‘वह मानसिक उत्पीड़न के लिए 50 करोड़ रुपये का मुआवजा मांग रही हैं।’

यह भी पढ़ें

बड़ी उम्र के लड़के से शादी क्यों नहीं करना चाहिए ?

Advertisement