नई दिल्ली :वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन मंकीपॉक्स वायरस को ग्लोबल हेल्थ एमरजेंसी घोषित किया है.जिसके बाद से ऐसी आंशका जताई जा रही है कि शारीरिक संबंध बनाने के दौरान मंकीपॉक्स तेजी से फैलता है.मंकीपॉक्स वायरस पर डॉ अतुल गोयल ने बताया मंकीपॉक्स वायरस त्वचा और त्वचा के कॉन्टैक्ट और यौन संपर्क के कारण फैलता है. इन […]
नई दिल्ली :वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन मंकीपॉक्स वायरस को ग्लोबल हेल्थ एमरजेंसी घोषित किया है.जिसके बाद से ऐसी आंशका जताई जा रही है कि शारीरिक संबंध बनाने के दौरान मंकीपॉक्स तेजी से फैलता है.मंकीपॉक्स वायरस पर डॉ अतुल गोयल ने बताया मंकीपॉक्स वायरस त्वचा और त्वचा के कॉन्टैक्ट और यौन संपर्क के कारण फैलता है.
डॉ अतुल गोयल ने बताया कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है.पिछली बार 2022-2023 के दौरान मंकीपॉक्स के 30 मामले दर्ज किए गए थे.इनमें से 12 लोग विदेश सेआए थे और बाकी लोग भी विदेशी थे जो भारत में उस समय रह रहे थे.बता दें मंकीपॉक्स किसी संक्रमित व्यक्ति को चूमने टच करने या उस व्यक्ति के साथ शाररिक संबंध बनाने से फैलता.संक्रमित व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध बनाने से यह बीमारी फैल सकती है.जो लोग पहले से मंकीपॉक्स से संक्रमित है उनके संपर्क में आने से यह बीमारी आपको हो सकती है.
WHO के अनुसार यह शरीर से पस और ब्लड या खुजली के जरिए इंफेशन फैलता है.यह वायरस थूक से भी फैलता है.यदि आप किसी संक्रमित व्यक्ति के कपड़े,बिस्तर और बर्तन का इस्तेमाल करते हैं तो मंकीपॉक्स आपको हो सकता है.
मंकीपॉक्स बीमारी चेचक जैसी होती है.इसमें शरीर में बुखार, सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द,चकत्ते,चहरे पर लाल चकत्ते,खुजली, फफोले, त्वचा पर जख्म और शरीर में जगह-जगह गांठ बन जाती हैं.मंकीपॉक्स के लक्षण प्रत्येक व्यक्ति में अलग-अलग दिखाई देता है