Advertisement
  • होम
  • खेल
  • तख्तापलट के चलते बांग्लादेश से छिनी महिला T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी, अब यह देश करेगा आयोजन

तख्तापलट के चलते बांग्लादेश से छिनी महिला T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी, अब यह देश करेगा आयोजन

आईसीसी (ICC) ने बांग्लादेश के बिगड़ते हालातों को देखते हुए बड़ा फैसला लेते हुए महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 को बांग्लादेश से हटाकर संयुक्त

Advertisement
तख्तापलट के चलते बांग्लादेश से छिनी महिला T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी, अब यह देश करेगा आयोजन
  • August 21, 2024 4:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: आईसीसी (ICC) ने बांग्लादेश के बिगड़ते हालातों को देखते हुए बड़ा फैसला लेते हुए महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 को बांग्लादेश से हटाकर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शिफ्ट कर दिया है। ICC की वेबसाइट पर जारी रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि बांग्लादेश में होने वाला 2024 का महिला टी20 वर्ल्ड कप अब यूएई के दुबई और शारजाह में खेला जाएगा। ट

मेजबानी का अधिकार रहेगा बांग्लादेश के पास

हालांकि टूर्नामेंट की मेज़बानी का अधिकार बांग्लादेश के पास ही रहेगा। महिला टी20 वर्ल्ड कप का 9वां संस्करण 3 से 20 अक्टूबर के बीच यूएई के 2 वेन्यू, दुबई और शारजाह में खेला जाएगा।

ICC प्रमुख ज्योफ एलार्डिस का बयान

ICC के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा, “बांग्लादेश में महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी ना कर पाना बेहद दुखद है, क्योंकि हम जानते हैं कि बांग्लादेश एक शानदार आयोजन करता। मैं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को आयोजन की कोशिशों के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, लेकिन कई देशों की सरकारों द्वारा यात्रा संबंधी सलाह के कारण यह संभव नहीं हो सका।” उन्होंने आगे कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि भविष्य में बांग्लादेश में ICC के किसी बड़े इवेंट का आयोजन हो सकेगा।”

बांग्लादेश में तख्ता पलट और हिंसा से बिगड़े हालात

बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर विरोध के दौरान हालात इतने बिगड़ गए कि वहां तख्ता पलट हो गया। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़कर भाग गईं, जिसके बाद देशभर में हिंसा फैली। इस हिंसा में 230 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। अब वहां अंतरिम सरकार का गठन हो चुका है, लेकिन स्थिति पूरी तरह सामान्य नहीं हो पाई है। इसी कारण ICC को यह बड़ा फैसला लेना पड़ा।

 

ये भी पढ़ें:ड्रेसिंग रूम में मची अफरातफरी, आग की अफवाह से श्रीलंकाई टीम में हड़कंप!

ये भी पढ़ें: एक वक़्त कंगाल रहे अरशद नदीम अब 47 करोड़ के मालिक, नेटवर्थ में नीरज चोपड़ा को भी पछाड़ा!

Advertisement