पटना। एससी/एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के विरोध में आज भारत बंद किया गया है। बिहार में भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। वहीं राजधानी पटना में भारत बंद के दौरान प्रदर्शनकरियों ने जोरदार हंगामा किया। इस कारण पटना पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसी दौरान एक ऐसी घटना […]
पटना। एससी/एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के विरोध में आज भारत बंद किया गया है। बिहार में भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। वहीं राजधानी पटना में भारत बंद के दौरान प्रदर्शनकरियों ने जोरदार हंगामा किया। इस कारण पटना पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी, जो चर्चा का विषय बन गया। दरअसल लाठीचार्ज के दौरान पुलिस ने SDM पर ही डंडा चला दिया।
इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है। पुलिस की टीम लाठीचार्ज करने के बाद हक्का-बक्का रह गई। सब IAS श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर से माफ़ी मांगने लगे। उन्हें समझाने की कोशिश की गई कि गलती से ऐसा हुआ है। वहीं वीडियो को लेकर लोग काफी मजे ले रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा है कि यह पटना है यहां कुछ भी हो सकता है। वहीं एक ने लिखा है कि काम नहीं करेगा तो यहीं होगा। एक अन्य ने लिखा है कि देखकर लग रहा है कि जानबूझकर मौके का फायदा उठाया है।
SDM saahab ko hi koot diya patna main 🤣🤣 (0.6 – 0.9) #BharatBandh pic.twitter.com/gCG8h9sK7Q
— Prayag (@theprayagtiwari) August 21, 2024
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 1 अगस्त को फैसला सुनाया था कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अंदर ज्यादा पिछड़ों को अलग से कोटा दिया जा सकता है। 7 जजों की संवैधानिक पीठ ने 6:1 के बहुमत से अपना फैसला सुनाया। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि एससी/एसटी आरक्षण के तहत जातियों को अलग से हिस्सा मिल सकता है। आरक्षण का फायदा सबसे अधिक जरूरतमंदों को मिलना चाहिए। अदालत के इसी फैसले के खिलाफ आज भारत बंद किया गया है।
कन्नौज रेप केस में बड़ा खुलासा, पीड़िता की बुआ और सपा नेता नबाव सिंह के बीच 5 साल से था शारीरिक संबंध