बांग्लादेश के जमात-ए-इस्लामी चीफ ने कहा, हिंदूओं पर हमला हमने नहीं शेख हसीना ने करवाया हैं Jamaat-e-Islami Chief of Bangladesh said, Sheikh Hasina has not got the attack on Hindus done by us
नई दिल्ली : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे लगातार हमलों के बीच इस्लामिक पॉलिटिकल पार्टी जमात-ए-इस्लामी के अध्यक्ष डॉ. शफीकुर रहमान ने बड़ा बयान दिया है.उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी विचारधारा पर चलने वाली पार्टी हैं और कोशिश करेंगे कि बांग्लादेश को अपनी विचारधारा से चलाये.आगे उन्होंने कहा है कि हिंदुओं पर हमले हमारी पार्टी के लोगों ने नहीं बल्कि शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग कर रही है.
शफीकुर ने हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर कहा कि इस्लाम हर किसी को जगह देता है.बांग्लादेश सिर्फ मुस्लिमों को रहने की इजाजत नहीं देता है.बल्कि सभी कम्युनिटी सेफ्टी और डिग्निटी के साथ रह सकती हैं.यही मदीना मॉडल है.
उन्होंने कहा कि कोई अपनी पॉलिसी बदल सकता है.लेकिन पड़ोसी देश नहीं बदल सकता है.हम भारत के साथ पहले की तरह ही रिश्ता रखना चाहेंगे.वहीं पाकिस्तान के साथ रिश्तों पर उन्होंने कहा कि उनके लिए कुछ खास नहीं है.
बांग्लादेश में सत्ता परिर्वतन के बाद से ही हिंदुओं पर भी लगातार हमले हो रहे हैं.जहां-जहां हिंदू रहते हैं. वहां बहुसंख्यक समुदाय के लोग मिलकर हिंदुओं के घरों को जला रहे हैं, दुकानों में लूटपाट कर रहें है.कई लड़कियों की अपरहण की जा चुकी है.वहीं कई लापता हैं.
ये भी पढ़े :कन्नौज रेप केस में बड़ा खुलासा, पीड़िता की बुआ और सपा नेता नबाव सिंह के बीच 5 साल से था शारीरिक संबंध