Advertisement

आरा में रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शनकारियों का कब्ज़ा, झारखंड-राजस्थान में भी दिख रहा भारत बंद का असर

नई दिल्ली। एससी/एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के विरोध में आज भारत बंद किया गया है। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति द्वारा भारत बंद का ऐलान किया गया है। बसपा, सपा, राजद जैसी पार्टियों ने बंद को समर्थन दिया है। बिहार के आरा में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक पर कब्ज़ा कर लिया है। […]

Advertisement
आरा में रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शनकारियों का कब्ज़ा, झारखंड-राजस्थान में भी दिख रहा भारत बंद का असर
  • August 21, 2024 10:19 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली। एससी/एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के विरोध में आज भारत बंद किया गया है। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति द्वारा भारत बंद का ऐलान किया गया है। बसपा, सपा, राजद जैसी पार्टियों ने बंद को समर्थन दिया है। बिहार के आरा में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक पर कब्ज़ा कर लिया है। प्रदर्शनकारी मैसूर रानी कमलापति सहरसा ट्रेन को रोककर प्रदर्शन कर रहे हैं।

राजस्थान-झारखण्ड में भी बंद का असर

बिहार के जहानाबाद में भी बंद का असर दिख रहा है। समर्थकों ने एनएच-83 को अवरुद्ध कर दिया है। राजस्थान के बारां शहर में भी भारत बंद का व्यापक असर दिख रहा है। हालांकि इस दौरान अस्पताल, मेडिकल, लैब और एंबुलेंस जैसी इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी। दूध डेयरी, पेट्रोल पंप और सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे। सवाई माधोपुर में स्कूल-कॉलेज बंद है। यहां तक कि कोचिंग संस्थानों को भी बंद कर दिया गया है। इंटरनेट पर बैन लगा हुआ है।

आज भारत बंद क्यों है?

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 1 अगस्त को फैसला सुनाया था कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अंदर ज्यादा पिछड़ों को अलग से कोटा दिया जा सकता है। 7 जजों की संवैधानिक पीठ ने 6:1 के बहुमत से अपना फैसला सुनाया। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि एससी/एसटी आरक्षण के तहत जातियों को अलग से हिस्सा मिल सकता है। आरक्षण का फायदा सबसे अधिक जरूरतमंदों को मिलना चाहिए। अदालत के इसी फैसले के खिलाफ आज भारत बंद किया गया है।

 

अखिलेश यादव की बेशर्मी…योगी बोले सपा मुखिया बलात्कारियों के साथ!

Advertisement