Advertisement

डिज्नी-रिलायंस मर्जर संकट में, CCI ने प्रतिस्पर्धा खत्म होने का जताया डर

रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिज्नी के बीच 8.5 अरब डॉलर के मर्जर डील पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने गंभीर सवाल उठाए हैं।

Advertisement
डिज्नी-रिलायंस मर्जर संकट में, CCI ने प्रतिस्पर्धा खत्म होने का जताया डर
  • August 20, 2024 7:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिज्नी के बीच 8.5 अरब डॉलर के मर्जर डील पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने गंभीर सवाल उठाए हैं। सीसीआई का कहना है कि डिज्नी हॉटस्टार और जियो सिनेमा के विलय से बाजार में प्रतिस्पर्धा का संकट उत्पन्न हो सकता है।

क्रिकेट ब्रॉडकास्ट राइट्स पर असर

सीसीआई के प्रारंभिक आकलन के अनुसार, इस मर्जर से क्रिकेट ब्रॉडकास्ट राइट्स की प्रतिस्पर्धा समाप्त हो सकती है। क्रिकेट प्रसारण के अधिकार इस मर्जर के प्रमुख मुद्दे हैं। हालांकि, रिलायंस, डिज्नी और सीसीआई ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

रिलायंस के पास जाएगा मालिकाना हक

मर्जर के बाद बनने वाली कंपनी का मालिकाना हक रिलायंस के पास चले जाएगा, जिसके बाद क्रिकेट प्रसारण के अधिकार पूरी तरह रिलायंस के नियंत्रण में होंगे। इससे रिलायंस को विज्ञापन और प्रसारण दरों पर पूरा नियंत्रण मिल जाएगा।

डिज्नी हॉटस्टार और जियो सिनेमा का विलय

मर्जर की योजना के अनुसार, डिज्नी हॉटस्टार को जियो सिनेमा में विलय किया जाना था, जिससे देश की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनी बननी थी। अगर सीसीआई ने इस डील को मंजूरी नहीं दी, तो कंपनी की सभी योजनाएं संकट में पड़ सकती हैं।

 

ये भी पढ़ें: भारत में सबसे ज्यादा टैक्स कौन देता है, अंबानी-अडानी में किसका योगदान है सबसे ज्यादा?

ये भी पढ़ें: त्योहारों से पहले महंगे हुए एयर टिकट, फिर भी यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी, जानिए क्यों?

Advertisement