Advertisement

भारत में सबसे ज्यादा टैक्स कौन देता है, अंबानी-अडानी में किसका योगदान है सबसे ज्यादा?

भारत में टैक्स कई रूपों में भरे जाते हैं जैसे इनकम टैक्स, जीएसटी, और कैपिटल गेन्स टैक्स. हर नौकरीपेशा और व्यवसायी को अपनी कमाई

Advertisement
भारत में सबसे ज्यादा टैक्स कौन देता है, अंबानी-अडानी में किसका योगदान है सबसे ज्यादा?
  • August 20, 2024 5:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: भारत में टैक्स कई रूपों में भरे जाते हैं जैसे इनकम टैक्स, जीएसटी, और कैपिटल गेन्स टैक्स. हर नौकरीपेशा और व्यवसायी को अपनी कमाई पर टैक्स देना पड़ता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश की सबसे बड़ी कंपनियों में कौन सबसे ज्यादा टैक्स भरता है?

अडानी की कंपनियां क्यों नहीं हैं टॉप 10 में

वित्त वर्ष 2022-23 में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाली कंपनियों की लिस्ट में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पहला स्थान हासिल किया है. वहीं, टाटा ग्रुप की दो कंपनियां, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और टाटा स्टील भी इस लिस्ट में शामिल हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि गौतम अडानी की कोई भी कंपनी टॉप 10 में जगह नहीं बना पाई.

किसने भरा भारी इनकम टैक्स

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के डेटा के अनुसार, महेंद्र सिंह धोनी ने 38 करोड़ रुपये टैक्स भरकर सबसे बड़े टैक्सपेयर्स में अपना नाम दर्ज कराया है. उनके बाद बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार हैं, जिन्होंने 29.5 करोड़ रुपये टैक्स दिया है.

सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली कंपनी

रिलायंस इंडस्ट्रीज लगातार 21 सालों से फार्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए है. कंपनी ने 20,376 करोड़ रुपये टैक्स चुकाया है, जो इस लिस्ट में पहले स्थान पर है. ऑयल से लेकर टेलीकॉम तक कई क्षेत्रों में काम करने वाली इस कंपनी का रेवेन्यू 9,74,864 करोड़ रुपये रहा.

टॉप 10 टैक्सपेयर्स की लिस्ट में और कौन-कौन है?

1. रिलायंस इंडस्ट्रीज: 20,376 करोड़ रुपये टैक्स.

2. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI): 16,973 करोड़ रुपये टैक्स.

3. एचडीएफसी बैंक: 15,350 करोड़ रुपये टैक्स.

4. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS): 14,604 करोड़ रुपये टैक्स.

5. आईसीआईसीआई बैंक: 11,793 करोड़ रुपये टैक्स.

6. ओएनजीसी: 10,273 करोड़ रुपये टैक्स.

सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाला राज्य

महाराष्ट्र पिछले कई सालों से देश में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाला राज्य बना हुआ है.

 

ये भी पढ़ें: त्योहारों से पहले महंगे हुए एयर टिकट, फिर भी यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी, जानिए क्यों?

ये भी पढ़ें: UPI यूजर्स के लिए नई मुसीबत! मिनटों में खाली हो रहे हैं अकाउंट, रहें सतर्क!

Advertisement