Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कोलकाता रेप मर्डर केस में SC में सुनवाई आज, ममता सरकार घिरी

कोलकाता रेप मर्डर केस में SC में सुनवाई आज, ममता सरकार घिरी

नई दिल्ली: कोलकाता रेप और हत्याकांड को लेकर सोमवार को देशभर में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुआ इस बीच, केंद्र सरकार ने अपने सरकारी अस्पतालों में 25 फीसदी अधिक सुरक्षा तैनाती को मंजूरी दे दी है। वहीं केस में ताजा अपडेट यह है कि आज सर्वोच्च न्यायालय में मामले की सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ करेंगे […]

Advertisement
कोलकाता रेप मर्डर केस में SC में सुनवाई आज, ममता सरकार घिरी
  • August 20, 2024 7:27 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: कोलकाता रेप और हत्याकांड को लेकर सोमवार को देशभर में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुआ इस बीच, केंद्र सरकार ने अपने सरकारी अस्पतालों में 25 फीसदी अधिक सुरक्षा तैनाती को मंजूरी दे दी है। वहीं केस में ताजा अपडेट यह है कि आज सर्वोच्च न्यायालय में मामले की सुनवाई होगी।

चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ करेंगे अध्यक्ष्ता 

सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले में स्वत: संज्ञान लिया है और इस मामले की सुनवाई मंगलवार यानी आज होगी। शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड की गई 20 अगस्त की कॉज लिस्ट के मुताबिक, मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ मंगलवार को मामले की सुनवाई करेगी। सुनवाई सुबह 10.30 बजे हो सकती है।

इसी के साथ कयास लगाए जा रहे है कि मामले में लापरवाही करने के आरोप में ममता सरकार और पश्चिम बंगाल पुलिस को भी सुप्रीम कोर्ट से फटकार लग सकती है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिए आदेश

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को सभी केंद्रीय सरकारी अस्पतालों में लागू किए जाने वाले सुरक्षा उपायों की एक सूची जारी की, जिसमें प्रवेश और निकास पर सख्त निगरानी और रात में महिला स्वास्थ्यकर्मियों को एस्कॉर्ट प्रदान करना शामिल है। सभी केंद्रीय सरकारी अस्पतालों के प्रमुखों को भेजे गए पत्र में मंत्रालय ने उनसे महिला स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए बुनियादी सुविधाओं के साथ पर्याप्त संख्या में सुरक्षित ड्यूटी रूम सुनिश्चित करने और रात में कई महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की तैनाती करने को कहा है।

ये भी पढ़ें:-Kolkata Rape Death: तीन महीने की प्रेगनेंट पत्नी का कराया गर्भपात, संजय राय की सास ने खोले सारे राज

Advertisement