Advertisement

सुकेश चंद्रशेखर: मनीष सिसोदिया सार्वजनिक रूप से माफी मांगें नहीं तो होगी कानूनी कार्रवाई

नई दिल्ली: जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर के वकील ने दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को ठगी के आरोपों में कानूनी नोटिस भेजा है। सुकेश के वकील ने सिसोदिया पर उनके मुवक्किल को ‘ठग’ कहने का आरोप लगाते हुए इस टिप्पणी को अपमानजनक बताया है। वकील ने नोटिस में मांग की है कि […]

Advertisement
सुकेश चंद्रशेखर: मनीष सिसोदिया सार्वजनिक रूप से माफी मांगें नहीं तो होगी कानूनी कार्रवाई
  • August 19, 2024 11:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर के वकील ने दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को ठगी के आरोपों में कानूनी नोटिस भेजा है। सुकेश के वकील ने सिसोदिया पर उनके मुवक्किल को ‘ठग’ कहने का आरोप लगाते हुए इस टिप्पणी को अपमानजनक बताया है। वकील ने नोटिस में मांग की है कि सिसोदिया बिना अपने बयान को वापस लें और सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें। वहीं नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर सिसोदिया सात दिनों के भीतर ऐसा नहीं करते हैं, तो सुकेश उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।

 Sukesh Chandrashekhar Kejriwal

मनीष सिसोदिया का कहना

नोटिस में वकील ने स्पष्ट किया कि सुकेश चंद्रशेखर इस समय विचाराधीन कैदी के रूप में मंडोली जेल नंबर 13 में बंद हैं। सुकेश के वकील का आरोप है कि मनीष सिसोदिया ने 13 अगस्त को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनके मुवक्किल के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की। वकील का कहना है कि सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि “जब कोई ठग सुकेश पत्र लिखता है, तो तिहाड़ प्रशासन उसे विधिवत उपराज्यपाल के कार्यालय में जमा करता है और उपराज्यपाल भी उस पर तुरंत कार्रवाई करते हैं। लेकिन जब दिल्ली के मुख्यमंत्री पत्र लिखते हैं, तो उपराज्यपाल तिहाड़ अधिकारियों से कहते हैं कि वे उसे उन्हें न भेजें।”

Manish Sisodia

ठगी करने के आरोप

सुकेश के वकील ने इस बयान को उनके मुवक्किल की छवि को धूमिल करने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि सिसोदिया की इस टिप्पणी से सुकेश की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है। वकील ने कानूनी नोटिस में मांग की है कि सिसोदिया जल्द से जल्द अपने बयान को वापस लें और सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें, सुकेश चंद्रशेखर पर ठगी करने के आरोप लगे हैं और फिलहाल वह जेल में बंद हैं।

यह भी पढ़ें: 23 अगस्त को पीएम मोदी यूक्रेन का करेंगे दौरा , कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे

Advertisement