Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एक लड़की से डर गईं ममता बनर्जी! कोलकाता रेप केस में ऐसा क्या हुआ कि हो गया बवाल

एक लड़की से डर गईं ममता बनर्जी! कोलकाता रेप केस में ऐसा क्या हुआ कि हो गया बवाल

नई दिल्ली/कोलकाता: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर मामले में पूरे देश में उबाल है. कई राज्यों में डॉक्टर्स इस घटना को लेकर प्रोटेस्ट कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री चौतरफा घिरी हुई हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा तेज है कि ममता बनर्जी एक लड़की […]

Advertisement
एक लड़की से डर गईं ममता बनर्जी! कोलकाता रेप केस में ऐसा क्या हुआ कि हो गया बवाल
  • August 19, 2024 5:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली/कोलकाता: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर मामले में पूरे देश में उबाल है. कई राज्यों में डॉक्टर्स इस घटना को लेकर प्रोटेस्ट कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री चौतरफा घिरी हुई हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा तेज है कि ममता बनर्जी एक लड़की से डर गईं. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?

इंदिरा जैसा हो ममता का हाल

कोलकाता पुलिस ने एक कॉलेज छात्रा को गिरफ्तार किया है. छात्रा पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पर ममता बनर्जी के खिलाफ विवादित पोस्ट किया है. 23 वर्षीय छात्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर की है, जिसमें उसने कहा है कि ममता बनर्जी का वहीं हाल होना चाहिए, जो इंदिरा गांधी का हुआ था. भड़काऊ पोस्ट के मामले में अब उस लड़की को तलतला पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. जिसके बाद से ममता बनर्जी पर तानाशाही का आरोप लगाया जा रहा है. बीजेपी इस मामले में हमलावर हो गई है.

जरूर मिलेगा न्याय

आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में लेडी डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और मृत्यु की घटना में मृत डॉक्टर के परिजन के बयान पर उन्होंने कहा कि मैं मां की भावनाओं का सम्मान करता हूं. कानून अपना काम करेगा. बता दें कि लेडी ट्रेनी डॉक्टर के माता पिता ने ममता बनर्जी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की सीएम मामले में लीपापोती कर रही हैं. जो लोग न्याय के लिए प्रोटेस्ट कर रहे हैं, उन्हें डिटेन किया जा रहा है. उन्होंने सीधे तौर पर कोलकाता रेप केस मामले में मुख्यमंत्री पर ढीली कार्रवाई का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें-

कोलकाता रेप केस में घिरी ममता की पुलिस ने बीजेपी सांसद को ही लपेट लिया, भड़के नड्डा!

Advertisement