Kolkata Doctor Death Case: पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ,पांच चौंकाने वाले खुलासे

Kolkata Doctor Death Case: पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ,पांच चौंकाने वाले खुलासेKolkata Doctor Death Case: Five shocking revelations in the post mortem report of the victim

Advertisement
Kolkata Doctor Death Case: पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ,पांच चौंकाने वाले खुलासे

Shikha Pandey

  • August 19, 2024 2:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली : कोलकता के आरजी अस्पताल में 9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप मर्डर मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. सीबीआई को अब तक की जांच और डॉक्टर के दोस्तों के बयानों से पता चला है कि मानव अंगों के अवैध कारोबार से पर्दा उठाने की कोशिशें रोकने के लिए ट्रेनी डॉक्टर को रास्ते से हटाया गया है. सीबीआई ने दो दिनों में 19 लोगों से पूछ-ताछ कर चुकी है. पूछ-ताछ में ज्यादातर लोगों ने अस्पताल में मानव अंगों के तस्करी को लेकर चलने वाली रैकेट की जानकारी दी है. सीबीआई के सूत्रों के हवाले से मिडिया में बताया गया कि रेप इसलिए किया गया ताकि यह एक आम घटना लगे.मेडिकल कॉलेज पर लंबे समय से सेक्स और ड्रग्स रैकट चलाने का आरोप है.

घटना में पूरा विभाग शामिल

मृतका के पिता ने कहा कि घटना में पूरा विभाग शामिल है. पिता ने कहा कि उन्हें सदेंह है कि हत्या करने के बाद सबूत को मिटाने के लिए लाश को सेमिनार हॉल में लाकर रख दिया गया है. आगे उन्होंने कहा कि सबूत के साथ छेड़छाड़ करने के लिए सेमिनार हॉल के पास रेनोवेशन के नाम पर तोड़फोड़ की गई है. बता दें कोलकता हाईकोर्ट ने भी क्राइम सीन के पास ज्लदबाजी में रेनोवेशन के नाम पर तोड़फोड़ करने को लेकर बंगाल सरकार पर सवाल उठाया है.

पोस्टमार्टम रिर्पोट में पांच बड़े खुलासे

अबनॉर्मल सेक्सुअलिटी और जेनाइल टॉर्चर के वजह से के ट्रेनी डॉक्टर के प्राइवेट
पार्टस पर गहरा जखम पाया गया है

डॉक्टर को चिल्लाने से रोकने के लिए नाक-मुंह और गले को जोर से दबाया गया .गला घोंटने
से थायराइड कार्टिलेज टूट गया

सिर को दीवार से जोर से टकरा दिया गया.ताकि वह चिल्ला न सके पेट, होंठ हों , उंगलियों और
बाएं पैर पर चोटें पाई गईं

डॉक्टर पर हमला इतना जोर से किया गया कि चश्मा के शीशे के टुकड़े डॉक्टर के आंख में धुस गए
दोनों आंखों और मुंह और प्राइवेट पार्ट्स से खून बह रहा था

डॉक्टर के चहरे पर आरोपी के नाखूनों से बने खरोंचरों के निशान मिले। इससे पता चलता है कि पीड़िता ने खुद को बचाने की काफी कोशिश की है.

ये भी पढ़े :कोलकाता रेप केस पर गवर्नर ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, सुप्रीम कोर्ट में होगी कल सुनवाई

Advertisement