Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • दर्द से तड़पती रही, महिला का किया यौन शोषण, अकेली पाकर उठाया मौके का फायदा, फिर हुआ… 

दर्द से तड़पती रही, महिला का किया यौन शोषण, अकेली पाकर उठाया मौके का फायदा, फिर हुआ… 

नई दिल्ली: रेप का मामला हर हमें पिछले कुछ दिनों से काफी सुनने को मिल रहा है. वहीं इसी तरह का मामला सामने आया है, जहां लंदन के एक होटल में एयर इंडिया की एयर होस्टेस के साथ यौन शोषण किया गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना जो हुआ है, वो सेंट्रल लंदन के […]

Advertisement
दर्द से तड़पती रही, महिला का किया यौन शोषण, अकेली पाकर उठाया मौके का फायदा, फिर हुआ… 
  • August 18, 2024 3:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: रेप का मामला हर हमें पिछले कुछ दिनों से काफी सुनने को मिल रहा है. वहीं इसी तरह का मामला सामने आया है, जहां लंदन के एक होटल में एयर इंडिया की एयर होस्टेस के साथ यौन शोषण किया गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना जो हुआ है, वो सेंट्रल लंदन के रेडिसन होटल का है. गुरुवार, 15 अगस्त की मध्यरात्रि के बाद यह घटना हुई, जब एक अंजान व्यक्ति ने होटल में घुसपैठ कर एयर होस्टेस पर हमला कर दिया.

 

सो रही थी

 

बता दें कि एयर होस्टेस अपने कमरे में सो रही थी, तभी एक घुसपैठिया कमरे घुस गया और कपड़े टांगने वाले हैंगर से हमला कर देता है. एयर होस्टेस ने खुद को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन हमलावर ने उसे ज़मीन पर घसीटा और दरवाजे से दूर कर दिया. जब महिला ने चिल्लाया, तो कर्मचारी मदद के लिए दौड़े. हमलावर ने भागने की पूरी कोशिश की, लेकिन वो भाग नहीं सका और पकड़ा गया.

 

छानबीन शुरु है

 

इस घटना की पुष्टि करते हुए, एयर इंडिया ने इस मामले पर गहरी चिंता जताई है. एयर इंडिया ने बताया कि हमारे एक क्रू सदस्य के साथ हुई इस अवैध घुसपैठ और हमले से हमे अफसोस हैं. हम अपने सहयोगी और उनकी टीम को सभी संभव सहायता दे रहे हैं, जिसमें पेशेवर काउंसलिंग भी शामिल है. वहीं एयर इंडिया स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर इस मामले की और छानबीन कर रही है. वहीं होटल प्रबंधन के साथ मिलकर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ऐसी घटना आगे न हो.

 

 

ये भी पढ़ें: बाप रे.. बीफ की दुकानों पर हिंदू महिलाओं को नग्न लटकाया, स्तन भी काटा गया और प्राइवेट पार्ट्स….

 

Advertisement