कुछ लोग मुझसे डरते.... कंगना रनौत ने पॉलिटिक्स जॉइन करने की बताई वजह Some people are afraid of me... Kangana Ranaut told the reason for joining politics
नई दिल्ली: अभिनेत्री से नेता बनीं कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. फिल्म इंडस्ट्री की कई मशहूर हस्तियों से उनकी नोकझोंक हो चुकी है. हाल ही में कंगना ने इस बारे में खुलकर बात की है और कहा है कि लड़ाई उनकी तरफ से कभी शुरू ही नहीं हुई. एक्ट्रेस ने यह भी दावा किया कि उन्होंने कभी कुछ गलत नहीं कहा जिसका उन्हें अफसोस हो.
मीडिया से बात करते हुए कंगना रनौत ने कहा- ‘अगर मेरे बयान इतने बेतुके हैं तो क्या आप एक भी बयान दे सकते हैं? नहीं, कभी नहीं, मैंने कभी भी ऐसा कुछ नहीं कहा जो सच न हो, कभी नहीं. मैंने कभी किसी से झगड़ा नहीं किया, लेकिन मेरे साथ खिलवाड़ हुआ है.’ मैं वह हूं जो झगड़े खत्म करती हूं, मैंने कभी लड़ाई शुरू नहीं की है.
इस सवाल पर कि लोगों को उनके बारे में क्या गलतफहमी है, कंगना रनौत ने कहा- ‘मुझे नहीं लगता कि उन्हें कोई गलतफहमी है, वे मुझसे डरते हैं. कुछ लोग मुझसे डरते हैं. कई बार ऐसा होता है कि आप किसी से मिलते हैं और उसे पसंद करने लगते हैं। कभी-कभी आप किसी से मिलते हैं और उससे नफरत करने लगते हैं.
कंगना रनौत ने आगे राजनीति में आने की वजह भी बताई. उन्होंने कहा- ‘मैं बैठे-बैठे मैनिफेस्ट नहीं करती. जीवन आपको उस स्थान पर ले जाएगा जिसके आप हकदार हैं क्योंकि आप बैठे नहीं हैं और मैनिफेस्ट नहीं हो रहे हैं. यदि आप बैठ कर मैनिफेस्ट नहीं होंगे तो आपके सारे दरवाजे बंद हो जाएंगे.आप बस बंद दीवारों के पीछे जिंदगी जीना चाहते हैं. ऐसी जिंदगी से बाहर आओ. मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, मैं किसी से नहीं डरती.’ ‘मैंने फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन के लिए 10-15 करोड़ रुपये का एंडोर्समेंट ठुकरा दिया था. मैं वह विज्ञापन क्यों करूंगी, वे नस्लवादी हैं.
आपको बता दें कि कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म का ट्रेलर आ चुका है और अब यह फिल्म 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Also read….
कब्र से मिली थी बच्ची की लाश, दोबारा पोस्टमार्टम कराने का आदेश, आखिर मौत की वजह क्या?
जयपुर के हॉस्पिटल को बम से टुकड़े-टुकड़े करने की मिली धमकी, मची अफरा-तफरी