Advertisement
  • होम
  • खेल
  • दिल्ली प्रीमियर लीग में ऋषभ पंत ने की शानदार बल्लेबाजी, फैंस ने गौतम गंभीर को..

दिल्ली प्रीमियर लीग में ऋषभ पंत ने की शानदार बल्लेबाजी, फैंस ने गौतम गंभीर को..

दिल्ली प्रीमियर लीग में ऋषभ पंत ने की शानदार बल्लेबाजी, फैंस ने गौतम गंभीर को.. Rishabh Pant batted brilliantly in Delhi Premier League, fans praised Gautam Gambhir..

Advertisement
दिल्ली प्रीमियर लीग में ऋषभ पंत ने की शानदार बल्लेबाजी, फैंस ने गौतम गंभीर को..
  • August 18, 2024 10:15 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली प्रीमियर लीग का पहला मैच शनिवार को ओल्ड दिल्ली 6 और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बीच खेला गया. दोनों टीमों ने शानदार बल्लेबाजी की. इसके अलावा पुरानी दिल्ली 6 के कप्तान ऋषभ पंत की गेंदबाजी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी. पंत की गेंदबाजी देखकर फैंस ने कहा कि ये टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर का प्रभाव है.

दिल्ली सुपरस्टार्स को मिली जीत

जब फैंस ने शानदार बल्लेबाज ऋषभ पंत को गेंदबाजी करते हुए देखा तो वो पूरी तरह हैरान रह गए. मैच का आखिरी ओवर पंत डालने आए थे. हालांकि, पंत के ओवर से मैच के नतीजे पर कोई फर्क नहीं पड़ा. जब पंत ओवर लेकर आए तो साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को जीत के लिए 6 गेंदों में सिर्फ 1 रन चाहिए था. पंत के ओवर की पहली ही गेंद पर साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को जीत मिल गई.

फैंस को गंभीर का प्रभाव

ऋषभ पंत को गेंदबाजी करते देख फैंस को गंभीर का प्रभाव याद आ गया. भारतीय टीम के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर इस बात के लिए काफी मशहूर हैं कि वह बल्लेबाजों से गेंदबाजी भी कराते हैं. श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में खेली गई T20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव मैच के आखिरी ओवर में गेंदबाजी करते नजर आए. इसी बात को ध्यान में रखते हुए फैंस को ऋषभ पंत की गेंदबाजी देखने का गंभीर असर याद आ गया.

ऐसा रहा मैच

दिल्ली प्रीमियर लीग T20 के पहले मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओल्ड दिल्ली 6 ने 20 ओवर में 197/3 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए सबसे बड़ी पारी अर्पित राणा ने खेली, उन्होंने 41 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 59 रन बनाए. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 19.1 ओवर में 198/7 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. टीम के कप्तान आयुष बडोनी और ओपनर प्रियांश आर्य ने 57-57 रन की सबसे बड़ी पारी खेली।

Also read…

मौका अच्छा था लेकिन…इस एक्ट्रेस ने 16 साल की उम्र में ठुकरा दी सलमान खान की फिल्म!

‘वेदा’ की बढ़ी रफ्तार, जॉन अब्राहम की फिल्म का कलेक्शन 10 करोड़ के पार

Advertisement