'वेदा' की बढ़ी रफ्तार, जॉन अब्राहम की फिल्म का कलेक्शन 10 करोड़ के पार The pace of 'Veda' increased, the collection of John Abraham's film crossed 10 crores.
नई दिल्ली: जॉन अब्राहम और शारवरी वाघ स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘वेदा’ 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर ‘स्त्री 2’ और अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ जैसी बड़ी फिल्मों से क्लैश होने के बाद भी ‘वेदा’ का जलवा रहा. अच्छी शुरुआत. लेकिन अगले ही दिन फिल्म का कलेक्शन गिर गया। अब पहले शनिवार को एक बार फिर जॉन अब्राहम की फिल्म की रफ्तार बढ़ गई है.
पहले दिन ‘वेदा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 6.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. दूसरे दिन फिल्म सिर्फ 1.8 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर सकी. अब तीसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं जिसमें ‘वेदा’ ने बढ़त बना ली है और 2.40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर कुल 10.50 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. ‘वेदा’ हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज हुई थी.
View this post on Instagram
निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘वेदा’ एक शख्स की ताकत और उसकी बहादुरी की कहानी है. यह फिल्म एक विद्रोह और कठोर व्यवस्था को चुनौती देने की कहानी दिखाती है. ‘वेदा’ का निर्माण JA एंटरटेनमेंट, Emme एंटरटेनमेंट और Zee स्टूडियोज के बैनर तले किया गया है. फिल्म में जॉन अब्राहम और शारवरी वाघ मुख्य भूमिका में हैं. इसमें जॉन की तमन्ना भाटिया के साथ केमिस्ट्री दिखाई गई है. इसके अलावा अभिषेक बनर्जी भी फिल्म का हिस्सा हैं.
Also read….
कोलकाता रेप-मर्डर केस में आरोपी का साइको टेस्ट कराएगी CBI, दिल्ली में बारिश और बादलों का डेरा
साउथ की इस एक्ट्रेस ने किए थे अपने बॉयफ्रेंड के 300 टुकड़े, जानें पूरा हत्याकांड