Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पाकिस्तानी है PM मोदी की बहन; सालों से रक्षबंधन पर बांध रही राखी, आज पहुंचेंगी दिल्ली

पाकिस्तानी है PM मोदी की बहन; सालों से रक्षबंधन पर बांध रही राखी, आज पहुंचेंगी दिल्ली

नई दिल्ली: भाई और बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस दिन सभी बहनें अपने भाइयों का राखी बांधेंगी। क्या आपको जानते हैं कि प्रधान मंत्री मोदी की भी एक पाकिस्तानी बहन है, जो हर साल रक्षाबंधन पर उन्हे राखी बांधती है। आज […]

Advertisement
PM Modi sister
  • August 18, 2024 8:37 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: भाई और बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस दिन सभी बहनें अपने भाइयों का राखी बांधेंगी। क्या आपको जानते हैं कि प्रधान मंत्री मोदी की भी एक पाकिस्तानी बहन है, जो हर साल रक्षाबंधन पर उन्हे राखी बांधती है। आज यानी 18 अगस्त को भी पीएम की बहन दिल्ली आ रही हैं।

कौन हैं पीएम की बहन

दरअसल, पीएम मोदी की इस बहन का नाम कमर शेख है, जो पिछले तीस सालों से पीएम मोदी की कलाई पर राखी बांधती आ रही हैं खास बात ये है कि कमर शेख प्रधानमंत्री को जो राखी बांधती हैं, उसे वो खुद तैयार करती हैं। इस साल भी उन्होंने पीएम के लिए खुद ही खास राखी बनाई है।

कमर शेख मूल रूप से पाकिस्तान की रहने वाली हैं। उनका जन्म कराची में हुआ था। लेकिन उनकी शादी 1981 में भारतीय नागरिक मोहसिन शेख से हुई, तब से वो भारत में ही रह रही हैं।

कैसे हुई पीएम मोदी और कमर की मुलाकात ?

पीएम मोदी और कमर शेख की कहानी करीब 30 साल पुरानी है। पीएम मोदी और कमर शेख की पहली मुलाकात 1990 में हुई थी। उस समय पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। पीएम मोदी से कमर की मुलाकात गुजरात के तत्कालीन राज्यपाल स्वरूप सिंह ने कराई थी, तब से कमर उनकी कलाई पर राखी बांधती आ रही हैं।

कमर को इस बात का मलाल

हालांकि, कोरोना के कारण कमर शेख तीन साल तक पीएम मोदी को राखी नहीं बांध पाईं, जिसका मलाल उन्हें आज भी है। लेकिन उन्हें खुशी है कि साल 2023 में उन्हें यह मौका फिर से मिला। कमर ने बताया कि वह खुद राखियां बनाती हैं और पीएम मोदी की कलाई पर बांधती हैं। उन्होंने इस बार भी कई राखियां बनाई हैं, उनमें से सबसे अच्छी राखियां वह पीएम की कलाई पर बांधेंगी।


Advertisement