कोलकाता: राजधानी कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की रेप और हत्या मामले में इंसाफ और न्याय की गूंज देश के हर कोने में और तेज होती जा रही है.
कोलकाता: राजधानी कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की रेप और हत्या मामले में इंसाफ और न्याय की गूंज देश के हर कोने में और तेज होती जा रही है. शहर-शहर, सड़क सड़क डॉक्टर अपने साथी के साथ रेप और हत्या के बाद इंसाफ मांग रहे हैं. इसको लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यानी आईएमए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखते हुए डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग की है. वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी ख़ुद सड़कों पर प्रदर्शन कर रही है, लेकिन इन सबके बीच iTV ने एक सर्वे किया है, जिसमें चार सवाल पूछे गए थे, जिनका परिणाम चौकाने वाला आया है.
Q. ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस में ममता बनर्जी और टीएमसी ख़ुद सड़कों पर प्रदर्शन कर रही है, इस पर आपकी राय
ममता का सियासी स्टंट- 36.00%
ज़िम्मेदारी से भाग रही ममता- 21.00%
सीबीआई पर प्रेशर बना रही हैं- 17.00%
इनमें से सभी- 18.00%
कह नहीं सकते- 8.00%
Q. ममता बनर्जी ने प्रदर्शन के बीच 40 से ज़्यादा डॉक्टरों का तबादला कर दिया है, इसकी वजह क्या मानते हैं?
ममता की बौखलाहट- 23.00%
प्रदर्शन ख़त्म कराने की नीति- 33.00%
तबादले की टाइमिंग ग़लत- 18.00%
तबादला वापस ले- 19.00%
कह नहीं सकते- 7.00%
Q. कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, आपको किस बात का शक है?
रेप के बाद मर्डर- 24.00%
गैंगरेप के बाद मर्डर- 39.00%
ट्रेनी डॉक्टर जानती थी कोई राज- 12.00%
पर्दे के पीछे कोई बड़ा शख़्स- 25.00%
कह नहीं सकते- 0.00%
Q. क्या बंगाल रेप और मर्डर केस में आरजी कर अस्पताल का मैनेजमेंट सच छिपाने की कोशिश कर रहा है?
हाँ- 94.00%
नहीं- 1.00%
कह नहीं सकते- 5.00%