नई दिल्ली: वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है, जो कुछ हद तक इंस्टाग्राम की तरह होने वाला है. बता दें, वॉट्सऐप के इस नए फीचर में यूजर्स को स्टेट्स पर लाइक करने की सुविधा दी जाएगी। फिलहाल इस नए फीचर की टेस्टिंग की जा रही है और जल्द […]
नई दिल्ली: वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है, जो कुछ हद तक इंस्टाग्राम की तरह होने वाला है. बता दें, वॉट्सऐप के इस नए फीचर में यूजर्स को स्टेट्स पर लाइक करने की सुविधा दी जाएगी। फिलहाल इस नए फीचर की टेस्टिंग की जा रही है और जल्द ही वॉट्सऐप के स्टेट्स सेक्शन में आपको यह बदलाव देखने को मिलेगा। गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध Android 2.24.17.21 अपडेट से इस नए फीचर की जानकारी मिली है, हालांकि इसे अभी केवल कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है।
वॉट्सऐप के नए लाइक फीचर के अनुसार, यूजर्स अब अपने कॉन्टैक्ट्स के स्टेट्स पर लाइक रिएक्शन दे सकेंगे। इस फीचर का उपयोग करने के लिए स्टेट्स के रिप्लाई ऑप्शन के दाईं ओर एक हार्ट बटन होगा। इस बटन पर क्लिक करने से स्टेट्स लाइक हो जाएगा और आपको नोटिफिकेशन के जरिए जानकारी मिलेगी कि किसी ने आपका स्टेट्स लाइक किया है।
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.17.21: what’s new?
WhatsApp is rolling out a like reaction feature for status updates, and it’s available to some beta testers!
Some users can experiment with this feature by installing certain previous updates.https://t.co/o9Gi2V9Ctv pic.twitter.com/eFJVJhscSe— WABetaInfo (@WABetaInfo) August 15, 2024
इस नए फीचर में वॉट्सऐप स्टेट्स को लाइक करने वाले सभी यूजर्स के नाम एक लिस्ट में दिखाई देंगे। इस लिस्ट में आप देख सकते हैं कि आपके स्टेट्स को किसने लाइक किया है और किसने देखा है। इसके अलावा यूजर्स के पास नोटिफिकेशन कंट्रोल करने का ऑप्शन भी होगा यही अगर कोई यूजर नहीं चाहता की उसे नोटिफिकेशन आए, तो वह इसे डिसेबल कर सकता है। डिसेबल के बाद भी यूजर्स लाइक और व्यूज को चेक कर पाएंगे। Wabetainfo के अनुसार, वॉट्सऐप ने प्राइवेसी का विशेष ध्यान रखा है। लाइक रिएक्शन पूरी तरह से एन्ड-टू-एन्ड एन्क्रिप्शन के ज़रिए सुरक्षित रहेगा। इस फीचर को आने वाले हफ्तों में सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: ना कभी ट्रेस ना हैक… कौन सा फोन इस्तेमाल करते हैं पीएम मोदी?