Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार में यूपी जैसा बुलडोजर एक्शन, महादलित नाबालिग से रेप और मर्डर के आरोपी का घर किया जमींदोज

बिहार में यूपी जैसा बुलडोजर एक्शन, महादलित नाबालिग से रेप और मर्डर के आरोपी का घर किया जमींदोज

यूपी की तर्ज पर अब बिहार में भी अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है। मुजफ्फरपुर जिले में महादलित समुदाय की नाबालिग

Advertisement
बिहार में यूपी जैसा बुलडोजर एक्शन, महादलित नाबालिग से रेप और मर्डर के आरोपी का घर किया जमींदोज
  • August 17, 2024 4:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

मुजफ्फरपुर, बिहार: यूपी की तर्ज पर अब बिहार में भी अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है। मुजफ्फरपुर जिले में महादलित समुदाय की नाबालिग लड़की से रेप और हत्या के आरोपी संजय यादव के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया। आरोपी पर नाबालिग का अपहरण, बलात्कार और हत्या का आरोप है। पुलिस ने पहले संजय यादव के घर पर नोटिस चिपकाया था, और अब सीधे बुलडोजर लेकर उसके घर पहुंच गई।

भीम आर्मी के समर्थकों ने की सख्त सजा की मांग

जब बुलडोजर कार्रवाई हो रही थी, तब सैकड़ों भीम आर्मी समर्थक मौके पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने संजय यादव को फांसी देने की मांग की और प्रशासन से कड़ी सजा की अपील की। इससे पहले भी भीम आर्मी ने इस घटना के खिलाफ विरोध मार्च निकाला था।

क्या हुआ था?

करीब 5 दिन पहले, आरोपी संजय यादव ने लालू छपरा इलाके की नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ रेप किया। इसके बाद, उसने बेहद क्रूर तरीके से लड़की की हत्या कर दी। लड़की के शरीर पर चाकू और खुरपी से किए गए गहरे जख्म मिले, और उसका एक स्तन भी काट दिया गया था।

मां ने बताई दिल दहला देने वाली कहानी

मृतका की मां ने बताया कि संजय यादव अधेड़ उम्र का है और वह उनकी नाबालिग बेटी से शादी करना चाहता था। जब उसकी बेटी ने इनकार किया, तो उसने सोते वक्त लड़की को उठा लिया, उसके साथ रेप किया और फिर हत्या कर दी।

मायावती ने भी की घटना की निंदा

इस घटना को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने भी आवाज उठाई है। उन्होंने बिहार सरकार से दलित समुदाय की बच्चियों पर हो रहे अत्याचारों पर सख्त कार्रवाई करने की अपील की।

प्रशासन का कड़ा संदेश

इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन ने दिखा दिया है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने से वे पीछे नहीं हटेंगे। बुलडोजर एक्शन का मकसद साफ है – कानून को हाथ में लेने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

 

ये भी पढ़ें: कोलकाता रेप मर्डर के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर ममता का एक्शन, 42 प्रोफेसर-डॉक्टरों का ट्रांसफर

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के पालघर इलाके में भूकंप से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई तीव्रता

Advertisement