Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के साथ महाराष्ट्र में क्यों नहीं हो रहे इलेक्शन? चुनाव आयुक्त ने बताई वजह

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के साथ महाराष्ट्र में क्यों नहीं हो रहे इलेक्शन? चुनाव आयुक्त ने बताई वजह

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शुक्रवार-16 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों की घोषणा की. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 3 फेज- 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा. वहीं, हरियाणा में एक ही […]

Advertisement
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के साथ महाराष्ट्र में क्यों नहीं हो रहे इलेक्शन? चुनाव आयुक्त ने बताई वजह
  • August 16, 2024 4:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शुक्रवार-16 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों की घोषणा की. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 3 फेज- 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा. वहीं, हरियाणा में एक ही फेज में 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. दोनों राज्यों में 4 अक्टूबर को चुनावी नतीजे आएंगे.

महाराष्ट्र में क्यों नहीं हो रहे चुनाव?

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा गया कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के साथ महाराष्ट्र में क्यों चुनाव नहीं हो रहे हैं? इस पर इलेक्शन कमीश्नर ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव का ऐलान हुआ है, इसी वजह से महाराष्ट्र में अभी चुनाव कराने का निर्णय नहीं लिया गया है.

उन्होंने बताया कि चुनाव कराने से पहले हम कई चीजें देखते हैं. सिक्योरिटी फोर्सेज जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में तैनात रहेंगी. फिर इस दौरान कई त्योहार भी आने वाले हैं. पितृ पक्ष, नवरात्रि, दशहरा और दीपावली पड़ेंगे, इसी वजह से अभी महाष्ट्र में चुनाव कराने का फैसला नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें-

EC ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के लिए किया चुनाव का ऐलान, 4 अक्टूबर को आएंगे नतीजे

Advertisement