Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • दुनिया के सामने झुकेगा मोदी का सिर, बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने ऐसा क्यों कहा?

दुनिया के सामने झुकेगा मोदी का सिर, बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने ऐसा क्यों कहा?

नई दिल्ली। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद शेख हसीना देश छोड़कर भारत आ चुकी है। हालांकि उनकी मुसीबतें कम नहीं हो रही। बांग्लादेश के कार्यवाहक विदेश मंत्री के मुताबिक कानूनी कार्रवाई बढ़ने के बाद मोदी सरकार से शेख हसीना के प्रत्यर्पण की बात की जा सकती है। अगर ऐसा कुछ विकल्प रह जाता है तो […]

Advertisement
(शेख हसीना-पीएम मोदी)
  • August 16, 2024 1:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद शेख हसीना देश छोड़कर भारत आ चुकी है। हालांकि उनकी मुसीबतें कम नहीं हो रही। बांग्लादेश के कार्यवाहक विदेश मंत्री के मुताबिक कानूनी कार्रवाई बढ़ने के बाद मोदी सरकार से शेख हसीना के प्रत्यर्पण की बात की जा सकती है। अगर ऐसा कुछ विकल्प रह जाता है तो ऐसे में भारत के लिए शर्मनाक स्थिति होगी।

दुनिया के सामने झुकेगा मोदी का सिर

कार्यवाहक विदेश मंत्री ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा है कि यदि गृह और कानून मंत्रालय फैसला लेता है तो हम शेख हसीना की वापसी के लिए भारत से कह सकते हैं। शेख हसीना के खिलाफ बांग्लादेश में दर्ज हो रहे केस के बाद यूनुस सरकार पूर्व प्रधानमंत्री के प्रत्यर्पण विकल्प पर विचार करेगी। यदि ऐसी स्थिति आती है तो फिर ऐसे में यह भारत के लिए एक शर्मनाक स्थिति पैदा करेगी। हालांकि हुसैन ने यह भी कहा कि मुझे इस बात का यकीन है कि भारत सरकार इसका ध्यान रखेगी।

खालिदा जिया ने की ये मांग

शेख हसीना के प्रत्यर्पण की चर्चा ऐसे वक्त में शुरू हुई है जब बांग्लादेश में उनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज कराये गए हैं। वहीं 15 अगस्त को शोक दिवस के मौके पर खालिदा जिया की पार्टी ने देशभर में धरना प्रदर्शन किया। बीएनपी ने शेख हसीना और उनके करीबी लोगों को हालिया हिंसा के लिए गिरफ्तार करने की मांग की। बता दें कि शेख हसीना 5 अगस्त को बांग्लादेश छोड़कर भारत आ गईं। बांग्लादेश हिंसा में 560 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

यूनुस सरकार बना रही ऐसा प्लान कि मोदी खुद हसीना को बांग्लादेश को सौंप देंगे?

Advertisement