Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 4 राज्यों में आज होगा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहला इलेक्शन

4 राज्यों में आज होगा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहला इलेक्शन

4 राज्यों में आज होगा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहला इलेक्शन Assembly election dates will be announced in 4 states today, first election in Jammu and Kashmir after the removal of Article 370.

Advertisement
4 राज्यों में आज होगा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहला इलेक्शन
  • August 16, 2024 10:32 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: आज चार राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होने की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक शाम को चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. जिसमें चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में चुनाव आयोग की ओर से चुनाव की तैयारी की जा रही है.  जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद ये पहला विधानसभा चुनाव होगा.
आज दो राज्यों की तारीखों का ऐलान

दो राज्यों की तारीखों का ऐलान

जम्मू कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान आज होगा. वहीं चुनाव आयोग की टीम ने अभी तक महाराष्ट्र और झारखंड का दौरा नहीं किया है. ऐसे में महाराष्ट्र और झारखंड की चुनाव तारीखों को लेकर अभी कुछ साफ नहीं है. इसके अलावा देश के कुछ राज्यों में विधानसभा उपचुनाव होने हैं. आपको बता दें वायनाड लोकसभा उपचुनाव भी होना है.

370 हटने के बाद पहला चुनाव

जम्मू-कश्मीर में आखिरी विधानसभा चुनाव 2014 में पांच चरणों में हुआ था, जब लद्दाख इसका हिस्सा था. इस बार भी वोटिंग के चरण वैसे ही रह सकते हैं. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव उन अन्य राज्यों के साथ होंगे जहां विधानसभा चुनाव होने हैं या अलग से होंगे. जम्मू-कश्मीर में जब भी विधानसभा चुनाव होंगे तो संविधान के अनुच्छेद 370 के हटने के बाद ऐसा पहली बार होगा. साथ ही अब जम्मू-कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश है, पहले यह एक राज्य हुआ करता था.

3 राज्यों में भी चुनाव

हरियाणा की 90 सीटों पर एक ही चरण में चुनाव हो सकते हैं. फिलहाल यहां BJP की सरकार है. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 40 सीटें जीती थीं. मनोहर लाल खटटर CM बने. वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र में भी विधानसभा चुनाव होने हैं. यहां की 288 सीटों पर वोटिंग कब होगी ये तो बाद में पता चलेगा. यहां BJP-शिवसेना (शिंदे गुट) की सरकार है.

Also read….

अमेरिका में वेदांता को बड़ा झटका, देना होगा 800 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना!

‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ को ‘स्त्री 2’ ने धो डाला, जानें तीनों फिल्मों का कलेक्शन

Advertisement