Advertisement

मदरसे में मौलवी ने बच्चों को ऐसा पाठ सिखाया, Video देखकर हिंदुओं का खौल उठा खून

Viral Video: बांग्लादेश में जब से तख्तापलट हुआ है, वहां पर हिंदुओं के साथ अत्याचार किया जा रहा है। पड़ोसी देश से कई ऐसे वीडियो सामने आये हैं, जिसे देखकर वहां पर उनकी भयावह स्थिति का पता चलता है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि किसी मदरसे का […]

Advertisement
मदरसे में मौलवी ने बच्चों को ऐसा पाठ सिखाया, Video देखकर हिंदुओं का खौल उठा खून
  • August 16, 2024 8:48 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

Viral Video: बांग्लादेश में जब से तख्तापलट हुआ है, वहां पर हिंदुओं के साथ अत्याचार किया जा रहा है। पड़ोसी देश से कई ऐसे वीडियो सामने आये हैं, जिसे देखकर वहां पर उनकी भयावह स्थिति का पता चलता है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि किसी मदरसे का है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग भड़क उठे क्योंकि उसमें छोटे-छोटे बच्चों को गलत बातें सिखाई जा रही है।

शैतान को मत खुश करो

वीडियो में दिख रहा है कि एक मौलवी बच्चों को पढ़ा रहा है। कई सारे छोटे बच्चें वहां पर मौजूद हैं। उनसे मौलवी कह रहा है कि अल्लाह जिससे खुश होता है, उसे इबादत कहते हैं। फिर वो बच्चों से पूछता है कि दिवाली मानने से अल्लाह खुश होगा? जवाब मिलता है नहीं। फिर कहता है कि होली खेलने से अल्लाह खुश होगा? बच्चों की तरफ से जवाब आता है नहीं। किसी गैर कौम का त्यौहार मनाने से अल्लाहताला नाराज हो जाता है। इससे शैतान खुश होगा। शैतान चाहता ही है कि तुम्हें अल्लाह की इबादत से मोड़कर किसी गैर की तरफ लगा दें।

बैन करो मदरसा

इस वीडियो को देखने के बाद लोग भड़क गए। इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रयाएं आ रही है। वीडियो कहा की है वो अभी पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन लोग भारत में मदरसे को बैन करने की मांग करने लगे। भड़के लोगों ने कहा कि इनकी दुकान बंद होनी चाहिए। कुछ लोगों ने ये भी कहा कि मदरसा में बच्चों के दिमाग में नफरत भरा जाता है। ऐसे मौलवियों का भारत में कोई जगह नहीं होना चाहिए।

 

ज्वालामुखी फटते ही लावे की लपटों में घिरा ड्रोन, 1200 डिग्री का भयानक दृश्य हुआ वायरल

Advertisement