केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के कथित रेप और मर्डर मामले की जांच तेज कर दी है। गुरुवार (15 अगस्त) को CBI
नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के कथित रेप और मर्डर मामले की जांच तेज कर दी है। गुरुवार (15 अगस्त) को CBI अधिकारियों ने पीड़िता के घर का दौरा किया और उसके माता-पिता से बातचीत की। इसके साथ ही मामले में 5 डॉक्टरों को नोटिस जारी किया गया है।
CBI ने पीड़िता के माता-पिता से बातचीत कर यह जानने की कोशिश की कि उनकी बेटी को किसी तरह की परेशानी थी या नहीं। उन्होंने अस्पताल से आए फोन कॉल के समय और उसमें दी गई जानकारी का भी विश्लेषण किया। जांच अधिकारी ने बताया, “ऐसे माता-पिता से बात करना आसान नहीं था, जिन्होंने अपनी बेटी को इस तरह खो दिया हो।”
CBI ने अस्पताल के 5 डॉक्टरों, पूर्व चिकित्सा अधीक्षक और अन्य स्टाफ से भी पूछताछ की है। इसके अलावा, ताला थाना के प्रभारी अधिकारी से भी बातचीत की गई। जांचकर्ता पीड़िता के फोन की कॉल डिटेल, मोबाइल टावर लोकेशन और डेटा का विश्लेषण कर रहे हैं ताकि पता चल सके कि उसने कोई वीडियो या वॉयस कॉल किया था।
आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई तोड़फोड़ के मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत ने 22 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। तोड़फोड़ के दौरान इमरजेंसी वार्ड, कर्मचारियों के कक्ष और दवा भंडार में काफी नुकसान हुआ है, जिसे ठीक करने में कई हफ्ते लग सकते हैं।
तोड़फोड़ करने वालों ने अस्पताल के लगभग सभी सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया। उस सेमिनार हॉल को भी नुकसान पहुंचाया गया, जहां महिला डॉक्टर के साथ कथित तौर पर रेप और मर्डर हुआ था।
‘पश्चिम बंगाल डॉक्टर्स फोरम’ (WBDF) और डॉक्टरों के संयुक्त मंच ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने मामले की उच्च-स्तरीय जांच और 48 घंटे के भीतर रिपोर्ट पेश करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें: कोलकाता रेप कांड पर आग बबूला हुए मोदी, लाल किले से बोले- राक्षसों को फांसी हो
ये भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेजों में बढ़ाई जाएंगी 75 हजार सीटें, लाल किले से PM का बड़ा ऐलान