नई दिल्ली: आजादी के बाद भारत मात्र 77 साल में भारत की उपलब्धियों ने दुनिया को चकित किया है. माना जा रहा है कि कभी ‘सोने की चिड़िया’ कहे जाने वाले भारत का भविष्य स्वर्णिम है.
नई दिल्ली: आजादी के बाद भारत मात्र 77 साल में भारत की उपलब्धियों ने दुनिया को चकित किया है. माना जा रहा है कि कभी ‘सोने की चिड़िया’ कहे जाने वाले भारत का भविष्य स्वर्णिम है. भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. देश 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी और पांच ट्रिलियन डॉलर वाली इकोनॉमी बन जाएगा. फोर्ब्स के मुताबिक अगले 10 साल यानी वर्ष 2034 तक आठ ट्रिलियन डॉलर तो जेफरीज और पीडब्ल्यूसी के मुताबिक इसका आकार 10 ट्रिलियन डॉलर से अधिक होगा. भारतीय अर्थव्यवस्था अभी 3.94 ट्रिलियन डॉलर की है. पिछले 10 साल में भारतीय अर्थव्यवस्था औसतन 7 फीसदी की दर से बढ़ी है जिसके अगले 10 से 20 साल तक सालाना 10 फीसदी की दर से बढऩे की उम्मीद है, लेकिन इन सबके बीच iTV ने एक सर्वे किया है जिसमें चार सवाल पूछे गए है जिनका परिणाम चौंकाने वाला आया है.
Q. आज़ादी के 77 सालों में सबसे सशक्त प्रधानमंत्री के रूप में आपकी पसंद कौन हैं?
जवाहरलाल नेहरू- 14.00%
इंदिरा गांधी- 12.00%
अटल बिहारी वाजपेयी- 21.00%
नरेंद्र मोदी- 50.00%
कह नहीं सकते- 3.00%
Q. स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नायकों में से कौन आपका रोल मॉडल है?
महात्मा गांधी- 26.00%
जवाहर लाल नेहरू- 6.00%
सुभाष चंद्र बोस- 28.00%
भगत सिंह- 35.00%
वीर सावरकर- 4.00%
कह नहीं सकते- 1.00%
Q. आजादी के 77 सालों में भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती आप किसे मानते हैं?
आतंकवाद- 55.00%
नक्सलवाद- 7.00%
उग्रवाद- 4.00%
अंडरवर्ल्ड और माफ़िया- 10.00%
चीन-पाक की साज़िश- 19.00%
कह नहीं सकते- 5.00%
Q. भारत के तेज़ गति से विकास में आप इनमें से किसे सबसे बड़ा अड़ंगा मानते हैं?
भ्रष्टाचार- 51.00%
भाई-भतीजावाद- 10.00%
वोटबैंक पॉलिटिक्स- 21.00%
मुफ़्त वाली योजनाएँ- 15.00%
कह नहीं सकते- 3.00%
40 करोड़ थे जब महासत्ता को हराया, आज तो 140 करोड़ हैं… लाल किले से पीएम मोदी