Advertisement

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में आधी रात को सैकड़ों लोगों ने डॉक्टरों को जमकर पीटा

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में आधी रात को सैकड़ों लोगों ने डॉक्टरों को जमकर पीटा Hundreds of people beat up doctors at Kolkata's RG Kar Hospital at midnight.

Advertisement
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में आधी रात को सैकड़ों लोगों ने डॉक्टरों को जमकर पीटा
  • August 15, 2024 4:25 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर से रेप और हत्या को लेकर देशभर के लोगों में गुस्सा है. बुधवार रात को देश के तमाम राज्यों में महिलाओं ने इस घटना के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला. बंगाल में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी बीच कुछ लोग आरजी कर अस्पताल में घुस गये. सैकड़ों लोगों ने अस्पताल में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की. पुलिस से हाथापाई की. इसके साथ ही डॉक्टरों के साथ मारपीट की गई और इमरजेंसी वार्ड के पास तोड़फोड़ की गई.

भीड़ ने पुलिस की गाड़ियां पलट दी

मेडिकल कॉलेज में हालात बेकाबू हो गए हैं. इसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. इमरजेंसी वार्ड के सामने पुलिस पिकेट भी लगाया गया है. रात 11 बजे हजारों महिलाएं सड़कों पर उतर आईं. इस मार्च में उनका नारा है- रीक्लेम द नाइट. कोलकाता शहर में रात को जुलूस के दौरान अचानक हालात बदल गये. कुछ लोग बैरिकेड तोड़कर अंदर घुस गए. इस दौरान जब उसका सामना पुलिस से हुआ तो उसने पुलिस पर हमला कर दिया. भीड़ ने पुलिस की गाड़ियां पलट दी. कई जगहों पर तोड़फोड़ की. पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. बताया जा रहा है कि इस लाठीचार्ज में दो महिलाएं घायल हो गई हैं.

ममता सरकार को घेरा

इस घटना पर बीजेपी ने राज्य की ममता सरकार को घेरा है. बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने कहा, ममता बनर्जी ने अपने TMC के गुंडों को मेडिकल कॉलेज के पास एक गैर-राजनीतिक विरोध रैली में भेजा है. उन्हें लगता है कि वे पूरी दुनिया में सबसे चतुर लोग हैं और लोग इस साजिश को समझ नहीं पाएंगे कि उनके गुंडे प्रदर्शनकारियों के भेष में भीड़ में शामिल हो जाएंगे और तोड़फोड़ करेंगे।

Also read…

राष्ट्रपति भवन से लेकर अटारी-वाघा बॉर्डर तक…स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इमारतें तिरंगी रोशनी से जगमगा उठी

Advertisement