विनेश पर CAS के फैसले पर अध्यक्ष पीटी उषा की प्रतिक्रिया आई सामने

विनेश पर CAS के फैसले पर अध्यक्ष पीटी उषा की प्रतिक्रिया आई सामने Chairman PT Usha's reaction on CAS decision on Vinesh came out

Advertisement
विनेश पर CAS के फैसले पर अध्यक्ष पीटी उषा की प्रतिक्रिया आई सामने

Aprajita Anand

  • August 15, 2024 2:06 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली : भारतीय पहलवान विनेश फोगाट पर खेल पंचाट का फैसला आ गया है. इस फैसले ने विनेश की अपील को खारिज कर दिया है. ऐसे में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को खाली हाथ देश लौटना पड़ेगा.

पीटी उषा की प्रतिक्रिया

वहीं इस पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओसी) की अध्यक्ष पीटी उषा की प्रतिक्रिया सामने आई है. पीटी उषा ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (सीएएस) में विनेश फोगाट की अर्जी खारिज होने पर हैरानी और निराशा जताई है. भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में पहुंची थीं. लेकिन फाइनल से पहले विनेश फोगाट का वजन 50 किलो से 100 ग्राम ज्यादा हो गया. जिसके बाद इस भारतीय पहलवान को अयोग्य घोषित कर दिया गया है. इस तरह विनेश फोगाट फाइनल का हिस्सा नहीं बन सकीं. अगर खेल पंचाट का फैसला विनेश फोगाट के पक्ष में होता तो उन्हें रजत पदक मिलता, लेकिन अब इस भारतीय पहलवान को खाली हाथ देश लौटना होगा.

करियर पर नकारात्मक असर

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओसी) ने एक बयान जारी किया है. इस बयान में कहा गया है कि विनेश फोगाट को महज 100 ग्राम के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया. इससे न सिर्फ नतीजों पर बल्कि उनके करियर पर भी नकारात्मक असर पड़ेगा। आगे कहा गया है कि इस फैसले के बाद अस्पष्ट नियमों और उनकी व्याख्या को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

विनेश ने लिया संन्यास

विनेश फोगाट ने फाइनल मैच से पहले अयोग्य घोषित होने के बाद 8 अगस्त को कुश्ती से संन्यास की घोषणा की थी. उन्होंने ‘एक्स’ पर निराशा जताते हुए लिखा, “मां, कुश्ती मुझसे जीत गई, मैं हार गया. मुझे माफ कर देना, आज आपका सपना और मेरी हिम्मत टूट गई है. अब मुझमें ज्यादा हिम्मत नहीं बची है. कुश्ती को मेरा सलाम” , मेरा करियर 2001-2024 तक ही था।”

Also read…

क्रिकेटर शिवम दुबे की पत्नी अंजुम खान का जागा इस्लाम, BJP नेता से भिड़ी खुलेआम

 

Advertisement