Advertisement

Khel Khel Mein Review: क्या एक बार फिर अक्षय के फैंस होंगे निराश, जानें बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का ताज़ा हाल

मुंबई: फिल्म ‘खेल खेल में’ एक ऐसी कहानी पर आधारित है, जिसे दुनिया भर में पसंद किया गया है और इसे 28 भाषाओं में रीमेक किया जा चुका है। भारत में यह चौथी रीमेक है और इसे बार हिंदी में रिलीज किय जा रहा है। फिल्म को एक वन टाइम वाच कहा जा सकता है. […]

Advertisement
Khel Khel Mein Review: क्या एक बार फिर अक्षय के फैंस होंगे निराश, जानें बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का ताज़ा हाल
  • August 14, 2024 10:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

मुंबई: फिल्म ‘खेल खेल में’ एक ऐसी कहानी पर आधारित है, जिसे दुनिया भर में पसंद किया गया है और इसे 28 भाषाओं में रीमेक किया जा चुका है। भारत में यह चौथी रीमेक है और इसे बार हिंदी में रिलीज किय जा रहा है। फिल्म को एक वन टाइम वाच कहा जा सकता है. वहीं अगर आप यह फिल्म देखने जा रहे है तो इसकी कहानी से उम्मीदें न रखें। बता दें, इस फिल्म की कहानी 2016 में इटली में बनी मूल फिल्म ‘परफेक्ट स्ट्रैंजर्स’ से ली गई है। भारत में इस फिल्म के दो बार रीमेक बन चुके हैं, जो मलयालम और एक कन्नड़ भाषा में रिलीज़ किए गए हैं।

प्लास्टिक सर्जन ऋषभ मलिक

‘मूवी खेल खेल में’ की कहानी सात दोस्तों पर आधारित है. जिनमें एक्टर अक्षय कुमार प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर ऋषभ मलिक के रूप में नजर आ रहे हैं. वहीं ऋषभ की दूसरी पत्नी वर्तिका यानी वाणी कपूर के बीच तलाक की स्थिति से बनी हुई है। इसके अलावा तापसी पन्नू और एमी विर्क एक ऑटोमोबाइल व्यापारी का किरदार निभा रहे हैं, जबकि आदित्य सील और प्रज्ञा जैसवाल का कंपनी के दामाद और उसकी पत्नी के रूप में नजर आ रहे है। फरदीन खान एक क्रिकेट कोच का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी में सभी दोस्त वर्तिका की बहन की शादी के लिए जयपुर आए हुए हैं और एक होटल में ठहरे हैं।

Khel Khel Mein Review

मोबाइल फोन

रात को सभी लोग एक अनोखे गेम में शामिल होते हैं जिसमें सभी को अपने मोबाइल फोन की कॉल्स और मैसेज सबको दिखाने होते हैं। यह खेल मस्ती से शुरू होता है, लेकिन जल्द ही ‘खेल खेल में’ लोगों के बीच तनाव और विवाद की स्थिति पैदा हो जाती है. इसके बाद यह मामला आत्महत्या करने तक पहुंच जाता है।

 Akshay Kumar, Taapsee Pannu

क्लाइमेक्स

फिल्म की कहानी भले ही दिलचस्प हो, लेकिन क्लाइमेक्स को लेकर कई सवाल उठते हैं। सभी लोगों की समस्याओं का समाधान बहुत जल्द और अस्वाभाविक तरीके से किया गया है। फिल्म का स्टारकास्ट मजबूत है, खासकर तापसी पन्नू का किरदार दर्शकों को पसंद आ सकता है. वहीं अक्षय कुमार समेत वाणी कपूर, ऐमी विर्क और बाकी के कलाकार भी अपने किरदारों को अच्छे से निभा रहे हैं.

 Akshay Kumar, Taapsee Pannu, Vani Kapoor , Ammy Virk

फिल्म ऐसे समय पर रिलीज नहीं हुई है, जब हफ्ते ‘स्त्री 2’ और ‘वेधा’ जैसी बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। ऐसे में ‘मूवी खेल खेल में’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: स्त्री 2 की एडवांस बुकिंग तोड़ रही सारे रिकार्ड्स, जानें रिलीज़ से पहले ही कर चुकी कितना कलेक्शन?

Advertisement