कन्नौज रेप केस में बड़ा खुलासा नवाब सिंह और पीड़िता की बुआ के बीच कनेक्शन…Big revelation in Kannauj rape case: Connection between Nawab Singh and victim's aunt…
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश कन्नौज में नाबालिग से रेप मामले में पीड़िता की बुआ पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर बुआ को आरोपी बना दिया है. पुलिस की 6 टीमें बुआ की तलाश शुरू कर दी है. इस बीच बुआ ने दावा किया कि नवाब सिंह यादव को फंसाया जा रहा है. बुआ ने सपा के ही एक नेता को साजिशकर्ता बताया है. अब ऐसे में ये सवाल उठता है कि नवाब सिंह और बुआ के बीच क्या कनेक्शन है?
पीड़िता की बुआ 2022 में सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई थी. सपा में रहने के दौरान उनकी मुलाकात नवाब सिंह से हुई थी. ये मुलाकात 7 से 8 साल पुराना है . इसी जान-पहचान के कारण वह नवाब सिंह से मिलने गई थी. बुआ के मुताबिक लखनऊ से लौटते समय नवाब सिंह के कॉलेज पर मिलने चल गई थी. भतीजी भी साथ में थी.
मीडिया से बात करते हुए बुआ ने बताया, ’11 अगस्त की रात वह भतीजी के साथ लखनऊ से वापस आ रही थी. नवाब सिंह की मां का देहांत हो गया था, इसलिए वह उनसे मिलने के लिए डिग्री कॉलेज गई थी. उस समय लगभग 10 बज रहे थे. फोन पर नवाब सिंह ने कहा था कि वह अपनी गाड़ी से हमको घर छुड़वा देंगे. रात होने की वजह से वह भतीजी को अपने साथ ले गई थी.बुआ ने बताया कि नवाब सिंह के साथ बातचीत के दौरान ही वह बाथरूम में हाथ-पैर धोने चली गई थी
बुआ ने बताया कि जब वह वापस आई तो भतीजी रो रही थी. जब उससे रोने की वजह पूछी तो उसने कहा कि उसके साथ छेड़छाड़ की और टॉप उतार दिया.जिस पर उसने भतीजी को शांत कराया.उसने पुलिस कब फोन किया वह नहीं जानती है. वह जब बैठकर भतीजी से बात कर रही थी, तभी पुलिस वहां आ गई. बुआ ने कहा कि नवाब सिंह यादव को फंसाने की साजिश रची जा रही है.
बुआ ने बताया कि अखिलेश यादव के सबसे करीबी नेता जय कुमार तिवारी उर्फ बउवन तिवारी साजिश में शामिल हैं, बउवन तिवारी के वजह से नवाब सिंह यादव यहां तक पहुंचे, पिछले 4 महीने से नवाब सिंह को फंसाने की योजना चल रही थी. पीड़िता की बुआ ने आगे कहा कि इस साजिश में कई और लोग शामिल हैं. जल्द ही सभी के नाम खोलूंगी. बुआ के इस बयान के बाद से हड़कंप मच गया है.