PM मोदी की तारीफ में ओबामा बोले, भारत के लिए उनके पास विजन

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पीएम मोदी को लेकर कहा है कि वह एक ईमानदार और भारत के लिए स्पष्ट दृष्टिकोण रखने वाले नेता नज़र आते हैं. ओबामा की तरफ से व्हाइट हाउस ने कहा, ''अमेरिकी राष्ट्रपति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में एक ईमानदार और साफ नजरिए वाला शख्स नज़र आता है, जो तथ्यों पर बेहतर पकड़, अपने देश और अपने संबंधों के सामने मौजूद मुद्दों की स्पष्ट समझ रखता है.''

Advertisement
PM मोदी की तारीफ में ओबामा बोले, भारत के लिए उनके पास विजन

Admin

  • December 3, 2015 9:04 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पीएम मोदी को लेकर कहा है कि वह एक ईमानदार और भारत के लिए स्पष्ट दृष्टिकोण रखने वाले नेता नज़र आते हैं. ओबामा की तरफ से व्हाइट हाउस ने कहा, ”अमेरिकी राष्ट्रपति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में एक ईमानदार और साफ नजरिए वाला शख्स नज़र आता है, जो तथ्यों पर बेहतर पकड़, अपने देश और अपने संबंधों के सामने मौजूद मुद्दों की स्पष्ट समझ रखता है.” 
 
 
व्हाइट हाउस की तरफ से कहा गया, ”ओबामा निश्चित रूप से भारतीय प्रधानमंत्री का सम्मान करते हैं और उनके कौशल तथा एक नेता के तौर पर उनकी क्षमताओं की सराहना करते हैं. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के शीर्ष पद पर मौजूद वह ऐसे व्यक्ति हैं, जिनके समक्ष कई कठिन चुनौतियां हैं. यह कोई आसान काम नहीं है और अमेरिकी राष्ट्रपति को इस बात की बेहतर समझ है कि यह कितना मुश्किल है.” 

Tags

Advertisement