Advertisement

गृह मंत्री अमित शाह आज पहुंचेंगे अहमदाबाद, मेडल के बिना भारत रवाना हुईं विनेश फोगाट

नई दिल्ली: अमित शाह आज यानी मंगलवार 13 अगस्त को अहमदाबाद में ‘हर घर तिरंगा यात्रा’ को हरी झंडी दिखाएंगे. अहमदाबाद नगर निगम की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम आज शाम 4:30 बजे विराटनगर इलाके में होगा. 1. शाह आज पहुंचेंगे अहमदाबाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी मंगलवार को अहमदाबाद में ‘हर घर […]

Advertisement
गृह मंत्री अमित शाह आज पहुंचेंगे अहमदाबाद, मेडल के बिना भारत रवाना हुईं विनेश फोगाट
  • August 13, 2024 8:47 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: अमित शाह आज यानी मंगलवार 13 अगस्त को अहमदाबाद में ‘हर घर तिरंगा यात्रा’ को हरी झंडी दिखाएंगे. अहमदाबाद नगर निगम की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम आज शाम 4:30 बजे विराटनगर इलाके में होगा.

1. शाह आज पहुंचेंगे अहमदाबाद

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी मंगलवार को अहमदाबाद में ‘हर घर तिरंगा यात्रा’ को हरी झंडी दिखाएंगे. यह पहल नागरिकों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करने वाले राष्ट्रव्यापी अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसका उद्देश्य देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना है.बीजेपी ने यह अभियान पूरे भारत में शुरू किया है, जिसमें केंद्र सरकार नागरिकों से घरों, दुकानों और दफ्तरों पर तिरंगा फहराने का आग्रह कर रही है.

2. मेडल के बिना भारत रवाना हुईं विनेश

विनेश फोगाट इन दिनों CAS में चल रहे केस को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें विनेश फोगाट पेरिस से निकलती नजर आ रही हैं. खबरों की मानें तो विनेश पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाले अमन सहरावत के साथ नई दिल्ली में उतरेंगी. विनेश मंगलवार यानि आज भारतीय समयानुसार सुबह करीब 10:30 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगी.

3. दिल्ली वालों पर मौसम मेहरबान

मंगलवार सुबह दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई. IMD के मुताबिक, आज पूरे दिन बादल छाए रहेंगे. गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली में बारिश की संभावना है. IMD ने मंगलवार यानि आज 13 अगस्त को हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है. दिल्ली में 18 अगस्त तक लगातार बारिश की संभावना है. ऐसे में अगले कुछ दिनों तक लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी.

4. ‘केबीसी 16’ के पहले कंटेस्टेंट

‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ का पहला एपिसोड काफी दिलचस्प रहा. शो के पहले प्रतियोगी ‘उत्कर्ष बख्शी’ थे जो 25 लाख रुपये जीतने से चूक गए. इस सवाल का जवाब देने के लिए उत्कर्ष ने लाइफलाइन ‘वीडियो कॉल अ फ्रेंड’ चुनी थी. लेकिन वह इससे संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने ‘डबल डिप’ लाइफलाइन चुनी. इस प्रश्न का सही उत्तर विकल्प D- भगवान वायु था और यह उत्तर भी गलत था. प्रश्न का सही उत्तर विकल्प B- भगवान कार्तिकेय था.उत्कर्ष बख्शी का खेल खत्म हो गया है और वह 6 लाख 40 हजार रुपये जीतकर घर लौट आए हैं.

5. लौट रहा है कपिल शर्मा शो

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का दूसरा सीजन जल्द ही आने वाला है. जानकारी के मुताबिक शो की टीम ने बताया कि मंगलवार (13 अगस्त) से नए सीजन की शूटिंग शुरू करेगी. ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ के कलाकार शो के पहले एपिसोड के विशेष अतिथि होंगे. सालों तक सोनी TV पर राज करने के बाद कपिल शर्मा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अपना ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ लेकर आए. नेटफ्लिक्स पर कपिल के शो का पहला एपिसोड 30 मार्च 2024 को स्ट्रीम हुआ था, जबकि आखिरी एपिसोड 22 जून 2024 को ऑनएयर हुआ था. कॉमेडी शो के पहले सीज़न में केवल 13 एपिसोड ही देखने को मिले थे.

Advertisement