Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राहुल-सोनिया से मिलने के बाद अब पीएम मोदी से मिलेंगी मनु भाकर, इस दिन जाएंगी घर

राहुल-सोनिया से मिलने के बाद अब पीएम मोदी से मिलेंगी मनु भाकर, इस दिन जाएंगी घर

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीतने वालीं मनु भाकर जब भारत आईं तो उनका भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान उन्होंने कई नेताओं के घर जाकर उनसे मुलाकात की, जिसमें कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी शामिल हैं. इसके साथ ही मनु ने अपने गृह राज्य हरियाणा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र […]

Advertisement
राहुल-सोनिया से मिलने के बाद अब पीएम मोदी से मिलेंगी मनु भाकर, इस दिन जाएंगी घर
  • August 12, 2024 9:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीतने वालीं मनु भाकर जब भारत आईं तो उनका भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान उन्होंने कई नेताओं के घर जाकर उनसे मुलाकात की, जिसमें कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी शामिल हैं. इसके साथ ही मनु ने अपने गृह राज्य हरियाणा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा से भी जाकर मुलाकात की.

हालांकि इस दौरान वह प्रधानमंत्री से मिलने नहीं पहुंचीं. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह के सवाल उठने शुरू हो गए. इस बीच अब मनु की पीएम से मुलाकात की तारीख सामने आ गई है.

15 अगस्त को जाएंगी पीएम आवास

जानकारी के मुताबिक मनु भाकर समेत ओलंपिक में मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ी 15 अगस्त को प्रधानमंत्री आवास जाएंगे. जहां पर उनकी पीएम मोदी से मुलाकात होगी. पीएम आवास जाने वाले खिलाड़ियों में ब्रांज मेडल जीतने वाली हॉकी टीम, सिल्वर मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, दो ब्रांज मेडल जीतने वालीं मुन भाकर, ब्रांज मेडलिस्ट सरबोत सिंह, अमन सहरावत और स्वप्निल कुसले शामिल हैं.

गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक के पदक विजेताओं से भी पीएम मोदी ने एक साथ मुलाकात की थी. दूसरे देशों में ट्रॉफी या मेडल जीतने वाले खिलाड़ी जब भारत लौटते हैं तब उनकी प्रधानमंत्री से मुलाकात होती है. हाल ही में जब इंडियन क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर भारत लौटी थी तब पीएम ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की थी.

यह भी पढ़ें-

भारतीय हॉकी टीम ने फिर रचा इतिहास, टोक्यो के बाद अब पेरिस ओलंपिक में भी ब्रांज मेडल

Advertisement