Advertisement
  • होम
  • खेल
  • इंग्लैंड के इस क्रिकेटर की मौत पर पत्नी ने किया खुलासा, आत्महत्या का रहस्य अब आया सामने

इंग्लैंड के इस क्रिकेटर की मौत पर पत्नी ने किया खुलासा, आत्महत्या का रहस्य अब आया सामने

हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम थोर्प का निधन हो गया, जिससे क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई। थोर्प की मौत के कारण को लेकर

Advertisement
England Cricket Graham Thorpe Wife reveal suicide mystery
  • August 12, 2024 9:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम थोर्प का निधन हो गया, जिससे क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई। थोर्प की मौत के कारण को लेकर पहले कोई स्पष्ट जानकारी नहीं थी। अब उनकी पत्नी अमांडा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि ग्राहम ने अपनी मौत से पहले मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य समस्याओं से लंबी लड़ाई लड़ी थे।

अमांडा का खुलासा

अमांडा थोर्प ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन को बताया कि ग्राहम पिछले दो वर्षों से गंभीर डिप्रेशन और चिंता से पीड़ित थे। उन्होंने बताया कि ग्राहम अपने परिवार से बहुत प्यार करते थे, लेकिन उनकी मानसिक स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि उन्होंने मई 2022 में आत्महत्या की कोशिश की। इसके बाद उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में कई दिन बिताने पड़े। अमांडा के अनुसार, ग्राहम को लगता था कि उनके बिना परिवार बेहतर जीवन जी सकेगा, जो कि एक गंभीर मानसिक स्थिति को दर्शाता है।

पत्नी और बेटियों के साथ ग्राहम थोर्प। उन्हें ब्रिटिश एम्पायर मेडल भी मिल चुका है।

ग्राहम थोर्प का क्रिकेट करियर

ग्राहम थोर्प ने इंग्लैंड के लिए 1993 से 2005 तक क्रिकेट खेला। उन्होंने 100 टेस्ट मैचों और 82 वनडे मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया। थोर्प ने टेस्ट मैचों में 16 शतक और 38 अर्धशतक बनाए, जबकि वनडे में 2380 रन और 21 अर्धशतक लगाए। उनके क्रिकेट करियर ने उन्हें एक सम्मानित स्थान दिलाया, लेकिन उनकी मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं उनके जीवन पर गहरा असर डाल गईं।

 

ये भी पढ़ें: विनेश फोगाट ने खोले राज उनके साथ क्या हुआ था, मिलेगा सिल्वर!

Advertisement