Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Hindenburg की रिपोर्ट से अडानी को लगा बड़ा झटका, कुछ सेकंड में डूबे 1.28 लाख करोड़

Hindenburg की रिपोर्ट से अडानी को लगा बड़ा झटका, कुछ सेकंड में डूबे 1.28 लाख करोड़

नई दिल्ली: हिंडनबर्ग ने शनिवार को एक रिपोर्ट जारी की जिसमे उसने अडानी ग्रुप और SEBI पर गंभीर आरोप लगाए। रिपोर्ट में कहा गया कि SEBI की चेयरपर्सन माधबी बुच के अडानी ग्रुप के साथ संबंध है, जिस वजह से अडानी समूह पर हो रही कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकी। हिंडनबर्ग की इस रिपोर्ट से […]

Advertisement
Adani Shares down
  • August 12, 2024 11:21 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: हिंडनबर्ग ने शनिवार को एक रिपोर्ट जारी की जिसमे उसने अडानी ग्रुप और SEBI पर गंभीर आरोप लगाए। रिपोर्ट में कहा गया कि SEBI की चेयरपर्सन माधबी बुच के अडानी ग्रुप के साथ संबंध है, जिस वजह से अडानी समूह पर हो रही कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकी। हिंडनबर्ग की इस रिपोर्ट से अडानी ग्रुप को बड़ा झटका लगा है।

कुछ सेकंड में डूबे करोड़ो

शेयर बाजार खुलने के कुछ ही सेकंड में अडानी ग्रुप को 1.28 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया। अडानी के ज्यादातर शेयरों में 4 से 6 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। इस गिरावट की वजह से ग्रुप का मार्केट कैप 16 लाख करोड़ रुपये से नीचे आ गया है। आपको बताते हैं कि अडानी की किस कंपनी को कितना घाटा?

अडानी की किस कंपनी को कितना घाटा?

  • अडानी एंटरप्राइजेज को 19,184.91 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
  • अडानी पोर्ट और ओपीसीजेड को 16,406.25 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
  • अडानी पावर को 29,351.31 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
  • अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस को 22,632.16 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।  था।
  • अडानी ग्रीन एनर्जी को 19,627.64 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
  • अडानी टोटल गैस के शेयर फिलहाल 4.93 फीसदी की गिरावट के साथ 826.60 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
  • अडानी विल्मर के शेयर फिलहाल 2.82 फीसदी की गिरावट के साथ 374 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
  • एसीसी लिमिटेड के शेयर फिलहाल 1.76 फीसदी की गिरावट के साथ 2309.55 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
  • अंबुजा सीमेंट के शेयर फिलहाल 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 629.95 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
  • एनडीटीवी के शेयर फिलहाल 3.11 फीसदी की गिरावट के साथ 202.75 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।

अडानी ने आरोपों को बताया निराधार

SEBI की चेयरपर्सन माधबी बुच ने बयान देते इन आरोपों को खारिज किया है। अडानी समूह ने भी अधिकारिक बयान जारी कर कंपनी के खिलाफ इन आरोपों को खारिज कर दिया और दोहराया कि इसकी विदेशी होल्डिंग संरचना पूरी तरह से पारदर्शी है।

ये भी पढ़ेः-खत्म हुआ पेरिस ओलंपिक, क्लोजिंग सेरेमनी में मनु-श्रीजेश ने लहराया तिरंगा

Advertisement