Advertisement

UP: सेक्सटॉर्शन गैंग का पर्दाफाश, साइबर पुलिस ने 9 लोगों को किया गिरफ्तार

लखनऊ: कानपुर में साइबर पुलिस ने एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए 9 लोगों को अरेस्ट किया है. इस गैंग के लोग अपने गैंग की एक महिला साथी से किसी मोबाइल नंबर पर वीडियो कॉलिंग करने के दौरान उसके तस्वीर या वीडियो रिकॉर्ड कर उसे वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग करते थे.

Advertisement
UP: सेक्सटॉर्शन गैंग का पर्दाफाश, साइबर पुलिस ने 9 लोगों को किया गिरफ्तार
  • August 11, 2024 5:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

लखनऊ: कानपुर में साइबर पुलिस ने एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए 9 लोगों को अरेस्ट किया है. इस गैंग के लोग अपने गैंग की एक महिला साथी से किसी मोबाइल नंबर पर वीडियो कॉलिंग करने के दौरान उसके तस्वीर या वीडियो रिकॉर्ड कर उसे वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग करते थे. इतना ही नहीं ये लोग फोन पर पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को धमकी देखर उससे ठगी करते थे.

वहीं लगातार आ रही शिकायतों के बाद कल्याणपुर पुलिस की साइबर यूनिट ने इस गैंग के 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, ये गैंग अलग अलग राज्यों के लोगों के साथ पुलिस अधिकारी बनकर किसी झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर उनसे पैसे लूट लेते थे. इस गैंग के शिकार ज्यादातर युवा और बुजुर्ग होते थे जो ज्यादा जानकार ना हों और अपनी इज्जत के डर से वो इनकी मांग पूरी कर दिया करते थे.

पूछताछ में पता चला ठगी का तरीका

इस संबंध में एसीपी अभिषेक कुमार ने बताया कि इस गैंग की गिरफ्तारी बड़ी मुश्किल से हुई है क्योंकि ऐसे गैंग को पकड़ना बहुत कठीन होता है. लोग ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गैंग के खिलाफ बहुत कम शिकायत करते हैं. यह गैंग सर्विलांस के माध्यम से पकड़ में आया है. इसमें एक महिला समेत कुल 9 लोग शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-

Bangladeshi Hindu: बलात्कार, हत्या, आगजनी.. बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर 200 से ज्यादा हमले

Advertisement